.. तो फिर बिना किताबों के होगी पढ़ाई

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : सर्व शिक्ष अभियान के तहत परिषदीय स्कूलों में बांटी जाने वाली नि:शुल्क कित

By Edited By: Publish:Mon, 27 Jun 2016 01:00 AM (IST) Updated:Mon, 27 Jun 2016 01:00 AM (IST)
.. तो फिर बिना किताबों के होगी पढ़ाई

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : सर्व शिक्ष अभियान के तहत परिषदीय स्कूलों में बांटी जाने वाली नि:शुल्क किताबों की खेप अभी तक जिले को नहीं मिल पाई है। ऐसे एक सप्ताह बाद खुलने जा रहे स्कूलों में बिना किताबों के पढ़ाई ही संभव हो पाएगी। विभाग की मानें तो फिलहाल किताबों की उपलब्धता भी नहीं होने वाली है। ऐसी दशा में पठन-पाठन का बंटाधार ही दिखाई दे रहा है। जिले के 1902 प्राथमिक और 746 उच्च प्राथमिक स्कूलों का नया सत्र एक अप्रैल से चालू हो गया है। जुलाई माह में 4 तारीख को ग्रीष्मावकाश के बाद स्कूल खुलने जा रहे हैं। किताबों की अनुपलब्धता परेशानी का सबब बन सकती है। अप्रैल से लेकर तीन माह का शिक्षासत्र खत्म हो रहा है। यह कितना बढ़ जाएगा इसकी तस्वीर सामने नहीं है। अभी तक जो कारण सामने आया है उसके मुताबिक शासन स्तर पर छपाई के टेंडरों का निरस्त हो जाना बताया जाता रहा है। हलांकि विभाग ने थोड़ी संजीदगी दिखाते हुए अगली कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले बच्चों की किताबें जमा कराई हैं। साल भर बच्चों के हाथ में रही किताबों की दशा अच्छी नहीं है। जिससे कि बच्चों को पढ़ाया जा सके। नि:शुल्क किताबों के वितरण के प्रभारी एवं वरिष्ठ खंड शिक्षाधिकारी डॉ. प्रभाकर द्विवेदी कहते हैं कि किताबों की आपूर्ति का मामला शासन स्तर का है। इसलिए ज्यादा कुछ जानकारी में नहीं है। पठन-पाठन को दुरुस्त रखने के लिए कक्षाएं लांधने वाले बच्चों की किताबें जमा कराई गई हैं। उन्होंने दावा किया कि 80 फीसदी किताबें जमा कराई गई है। किताबों वहीं जमा कराई है जिसमें पाठ्य सामग्री दुरुस्त थी। इसी से पढ़ाई करवाई जाएगी। इसके बाद नई किताबें आते ही वितरण कराया जाएगा। मांग पत्र मार्च माह में ही भेज दिया गया है जिसमें 2 लाख 64 हजार 909 किताबों की मांग की गई है। जिसमें 15 हजार किताबें उर्दू की भी शामिल हैं।

..........

परिषदीय स्कूलों में छात्र संख्या

प्राथमिक स्कूल : 1,85,014

उच्च प्राथमिकक स्कूल : 79,895

कुल छात्र संख्या : 2,64,909

chat bot
आपका साथी