टूटी विद्युत लाइन में दौड़ा करंट, किशोर की मौत

हथगाम, संवाद सूत्र : थानाक्षेत्र के पड़री गांव में टूटी पड़ी विद्युत लाइन में अचानक करंट आने से 12 वर्

By Edited By: Publish:Sat, 28 May 2016 01:04 AM (IST) Updated:Sat, 28 May 2016 01:04 AM (IST)
टूटी विद्युत लाइन में दौड़ा करंट, किशोर की मौत

हथगाम, संवाद सूत्र : थानाक्षेत्र के पड़री गांव में टूटी पड़ी विद्युत लाइन में अचानक करंट आने से 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। भाई को बचाने में छोटी बहन ने उसे छुआ तो झटका खाकर दूर जा गिरी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। थानाक्षेत्र के पड़री गांव में बीते दो महीने से 11 हजार वोल्ट लाइन टूटी पड़ी है। शुक्रवार सुबह गांव के रहने वाले जियालाल का पुत्र शिवम (13) और पुत्री सलोनी (10) दोनों लोग खेतों में मौजूद परिजनों के पास जा रहे थे। भाई-बहन गांव के बाहर टूटी पड़ी विद्युत लाइन के नीचे से गुजरे, तभी अचानक शिवम बिजली के तार में दौड़ रहे करंट से चिपककर तड़पने लगा। छोटी बहन ने भाई को बचाने के लिए जैसे ही उसको छुआ, करंट के झटके से दूर जा गिरी। बच्ची की चीख सुनकर आस-पास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लाठी, डंडों से तार हटाकर करेंट में चिपके किशोर को बाहर निकाला। मरणासन्न हालत में किशोर को छिवलहा कस्बा स्थित एक चिकित्सक के पास परिजन लेकर पहुंचे। जहां बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। बिजली विभाग के अफसरों की उदासीनता से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है बीते दो महीने से लाइन टूटी पड़ी है। ग्रामीण टूटी पड़ी लाइन में मवेशी बांधने के साथ ही कपड़े सुखाने लगे हैं। जल्द ही यदि अफसर न चेते तो इससे भी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों के आक्रोश की वजह से बिजली विभाग का कोई भी अफसर मौके पर नही पहुंचा था। पुलिस ने मृतक किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। हादसे से मृतक की मां दयावती, बहन छाया देवी व भाई रामचन्द्र रो-रोकर बेहाल हैं। एसओ संजय ¨सह का कहना था परिजनों की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के संबंध में कोई तहरीर नही मिली है।

chat bot
आपका साथी