तीन दिन से 300 गांवों की बिजली गुल

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : शुक्रवार को गर्मी का पारा फिर 43 डिग्री पार कर गया, इससे लोग बेहाल रहे। व

By Edited By: Publish:Sat, 28 May 2016 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 28 May 2016 01:01 AM (IST)
तीन दिन से 300 गांवों की बिजली गुल

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : शुक्रवार को गर्मी का पारा फिर 43 डिग्री पार कर गया, इससे लोग बेहाल रहे। वहीं दो दिन पहले आये आंधी तूफान से शहर एवं ग्रामीण इलाके की बिजली तीसरे दिन भी बेपटरी में रही। जिसकी वजह से पेयजल संकट गहराया रहा। शहरवासी बूंद- बूंद पानी के लिए हैंडपंपों में मारामारी करते रहे। वहीं विद्युत टीमें विद्युत आपूर्ति को पटरी पर लाने के लिए जुटी रहीं। स्थिति यह है कि कई जगह के टूटे बिजली के तार एवं उखड़े खंभे संसाधनों की कमी से दुरुस्त नहीं हो पाए। ¨बदकी तहसील के दो सौ एवं खागा तहसील के सौ गांवों की बिजली तीसरे दिन भी बहाल नहीं हो पाई। इससे ये गांव अंधेरे में डूबे है। गांवों में पेयजल का संकट गहराया हुआ। सुबह से तेज धूप निकल आई थी जो गर्म हवाएं देते रही। दोपहर 12 बजे से तेज धूप लू की लपटों में बदल गई इससे सड़कों में सन्नाटा पसर गया। मुकदमों की पैरवी करने आए लोग गर्म हवाओं से बहाल रहे। हालांकि दो दिन तक लगातार आई आंधी एवं बारिश से लोगों ने राहत महसूस की थी। शहर के पीरनपुर, पनी, अहमदगंज, राधानगर, जयराम नगर, खंभापुर समेत कई मुहल्ले में विद्युत आपूर्ति में आई खामियों से बेचैन रहे। टीमें आपूर्ति को पटरी पर लाने के लिए लगे रही, विद्युत आपूर्ति कुछ मोहल्लों की तो देर रात तक बहाल कर दी गई थी। मामले पर एसडीओ अजित यादव का कहना था कि विद्युत आपूर्ति को पटरी पर लाने के लिए टीमें लगी हुई है। उन्होंने दावा कि जिन इलाकों की बिजली बहाल नहीं हो पाई है। जल्द ही बहाल हो जाएगी। उधर ¨बदकी तहसील के खजुहा, अमौली एवं देवमई ब्लाक के गांवों बिजली खंभे अधिक उखड़े है। वहीं खागा तहसील के ऐरायां एवं विजईपुर ब्लाक के गांवों में बिजली की आपूर्ति बाधित हुई है।

.......

टीमें लगीं, आपूर्ति बहाल होगी

- विद्युत वितरण द्वितीय के एक्सईएन एसएन ¨सह का कहना था कि टीमें लगी है। जल्द ही गांवों की बिजली बहाल होगी। कहा कि कई अतिरिक्त टीमों को भी आपूर्ति बहाली में लगा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी