ब्यौरा पेश कर विपक्षियों पर बरसीं साध्वी

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : जिले की सांसद एवं केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्योग राज्यमंत्री साध्वी

By Edited By: Publish:Fri, 27 May 2016 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 27 May 2016 01:01 AM (IST)
ब्यौरा पेश कर विपक्षियों पर बरसीं साध्वी

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : जिले की सांसद एवं केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्योग राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति विरोधियों पर जमकर बरसीं। कहाकि निधि ऑनलाइन होती है विकास कार्य देखे जा सकते हैं, लेकिन विपक्षियों द्वारा लगाए जा रहे आरोपों का जवाब देने के लिए यह कदम उठाना पड़ा। पत्रक पेश करते हुए उन्होंने कहाकि यह असलियत का चिट्ठा है। इसे विपक्षी जाने और अपना जवाब ले लें। दो साल की मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहाकि कांग्रेस के 62 साल के इतिहास पर यह भारी पड़ रहा है। गरीबी के अंतिम पायदान में बैठे व्यक्ति की ¨चता करते हुए पीएम मोदी ने कल्याणकारी योजनाएं लागू की जो विपक्षियों को रास नहीं आ रही हैं। आवास तांबेश्वर नगर में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री मीडिया से मुखातिब हुईं। कहाकि कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जनधन योजना, आवास, सुकन्या, मुद्रा, जीवन ज्योति, सुरक्षा बीमा, अटल पेंशन, आदर्श ग्राम, फसल बीमा, जन औषधि, मेक इन इंडिया, स्वच्छ भारत, साइल हेल्थ कार्ड, डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया, दीन दयाल ग्राम ज्योति, श्रमेव जयते, बेटी पढ़ाओ, उज्ज्वला आदि आधा सैकड़ा जन कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की गईं हैं। जिसका लाभ अंतिम श्रेणी में बैठे व्यक्ति को दिया जाना है। इसकी शुरुआत भी हो चुकी है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश बाजपेयी, शिव प्रताप ¨सह, अवधेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।

.....................

मौरंग खनन में प्रदेश सरकार शामिल

जिले से लेकर प्रदेश में हो रहे खनन पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहाकि इसमें प्रदेश सरकार शामिल है। कोई घाट शिवपाल का है तो कोई रामगोपाल का है फिर अधिकारी उसमें कैसे हाथ डालें। कार्यवाही के नाम पर अधिकारी डर के मारे चुप्पी साधे हुए हैं। कहा कि एक मानक के बाद केंद्र का हस्ताक्षेप होता है। इस मुद्दे पर उनके ऊपर आरोप लगाए गए हैं वह शांत नहीं बैठने वाली हैं। केंद्र सरकार से मामले की जांच करवाएंगी।

........

गैस कनेक्शन पर लगाई फटकार

शहर के एक होटल में पीएम मोदी के उज्ज्वला गैस कनेक्शन योजना पर पेट्रोलियम कंपनियों की बैठक लेते हुए केंद्रीय मंत्री ने जमकर फटकार लगाई। 27 गैस एजेंसियों में 350 आवेदनों को नाकाफी बताते हुए उन्होंने जहानाबाद गैस एजेंसी को कटघरे में खड़ा करके नाराजगी व्यक्त की। कंपनी से आए प्रतिनिधियों को दो टूक शब्दों में हिदायत दी कि यह व्यवस्था ठीक नहीं है। कहाकि अब तक का डाटा उन्हें दिया जाए।

chat bot
आपका साथी