508 अभ्यर्थियों ने छोड़ी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : पॉलीटेक्निक संस्था से इंजीनियर बनकर जीवन संवारने का जज्बा पाले युवाओं ने

By Edited By: Publish:Mon, 02 May 2016 01:00 AM (IST) Updated:Mon, 02 May 2016 01:00 AM (IST)
508 अभ्यर्थियों ने छोड़ी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : पॉलीटेक्निक संस्था से इंजीनियर बनकर जीवन संवारने का जज्बा पाले युवाओं ने प्रवेश परीक्षा में दमखम दिखाया। परीक्षा की शुचिता के लिए शासन द्वारा भेजे गए आब्जर्वर और डीएम द्वारा नामित चार स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा के दौरान डटे रहे। दो पालियों में आयोजित परीक्षा में पंजीकृत अभ्यर्थियों में 508 दावेदारों ने परीक्षा में गैरहाजिरी दर्ज कराई। उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद द्वारा पॉलीटेक्निक संस्थाओं में प्रवेश के लिए परीक्षा रविवार को आयोजित की गई। परीक्षा के लिए शहर में चार केंद्र बनाए गए थे। जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में दो केंद्र बनाए गए थे। सुबह पहर से परीक्षार्थियों की भीड़ लगी थी। परीक्षा की शुचिता के लिए प्रमुख सचिव के निजी सचिव ओम प्रकाश ने परीक्षा केंद्रों का घूम-घूमकर जायजा लिया। वहीं डीएम राजीव रौतेला ने परीक्षा की शुचिता के लिए चार विभागाध्यक्षों को स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाया था। इन मजिस्ट्रेटों ने पूरे समय परीक्षा केंद्र में ड्यूटी दी। परीक्षार्थियों की मानें तो इस दफा बीते साल की तुलना में कठिन प्रश्नपत्र रहा। कठिन प्रश्नपत्र सामने आते ही परीक्षार्थियों का पसीना छूट गया। राजकीय इंटर कॉलेज में 400 में 39, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 300 में 49, सरस्वती विद्या मंदिर प्रथम में 1200 में 173, द्वितीय केंद्र में 1175 में 141 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। वहीं दूसरी पॉली में 593 में 106 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे।

प्रधानाचार्य पालीटेक्निक विजेंद्र कुमार ने बताया कि कुल 3668 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 3160 ने परीक्षा दी, 508 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। दो पालियों में आयोजित परीक्षा शांति पूर्वक निपटी। ओएमआर शीट को सील करके परिषद को भेजवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी