अस्पताल में पहुंची 30 हजार ग्लूकोज बोतल

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : दवाओं के टोटे से जूझ रहे अस्पताल प्रशासन को रविवार को राहत मिल गयी। शासन

By Edited By: Publish:Sun, 01 May 2016 07:09 PM (IST) Updated:Sun, 01 May 2016 07:09 PM (IST)
अस्पताल में पहुंची 30 हजार ग्लूकोज बोतल

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : दवाओं के टोटे से जूझ रहे अस्पताल प्रशासन को रविवार को राहत मिल गयी। शासन ने दवाओं की आपूर्ति करते हुए जिला अस्पताल को डिमांड के अनुसार दवाएं उपलब्ध करा दी। रविवार को स्टोर में पहुंचाई गयी दवाओं में 30 हजार बोतल ग्लूकोज की है। इसके अतिरिक्त एंटीबायोटिक कैप्सूल व भिन्न भिन्न रोगों में काम आने वाली 60 प्रकार की दवाएं आपूर्ति में पहुंचायी गयी है। बता दें कि जिला अस्पताल का औषधि केन्द्र पिछले एक माह से दवा की कमी से जूझ रहा था। एंटी बायोटिक दवाएं हो या फिर खास रोगों में प्रयोग होने वाली खास दवाएं सभी का टोटा था। यहां तक मरीजों को लगने वाली ग्लूकोज की बोतल भी कम हो गयी थी। माह भर से डिमांड न पूरी होने के कारण अस्पताल प्रशासन परेशान था। शनिवार को एक बार फिर अस्पताल प्रशासन ने दवाएं न होने का गुहार लखनऊ के सीएमएसडी स्टोर से लगाई थी। जिसके बाद रविवार को दवाओं का ट्रक जिले पहुंच गया। लखनऊ से आपूर्ति लेकर आए कर्मचारी रामदीन ने बताया कि डिमांड के 30 हजार ग्लोकोज की बोतलें और साठ प्रकार की दवाएं है। जिन्हें अस्पताल के औषधि केन्द्र में रखा दिया गया है। सीएमएस डा. एके मिश्रा ने बताया कि डीएनएस, डेस्सट्रांज, ¨रगर नाइलेट व नार्म स्लाइट आई फ्लूट के अलावा, सिर्पो फ्लाक्साजीन, कोट्राईमाक्साजाल, एलरिक, विप्लोविट, फ्लामार, पैरासीटा माल, नारफ्लाक्स टीजेड, डोम पैरीडाम, एल्टी स्पासमोडिक, समेत सभी प्रकार की दवाएं स्टोर पर आ गयी है। अब अस्पताल में जरूरी दवाओं का कोई भी टोटा नहीं है।

chat bot
आपका साथी