दूरभाष पर समस्या बताइए, होगा समाधान

हुसेनगंज, संवादसूत्र : शनिवार को डीएम राजीव रौतेला ने खुद के गोद लिए गांव सलेमपुर घूरी व खुले में शौ

By Edited By: Publish:Sun, 01 May 2016 01:00 AM (IST) Updated:Sun, 01 May 2016 01:00 AM (IST)
दूरभाष पर समस्या बताइए, होगा समाधान

हुसेनगंज, संवादसूत्र : शनिवार को डीएम राजीव रौतेला ने खुद के गोद लिए गांव सलेमपुर घूरी व खुले में शौच से मुक्त कोंडरपुर गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन की अनेक योजनाएं जिनके जरिए जीवन में सुधार लाया जा सकता है। योजना का लाभ आपको मिले इसके लिए गांव स्तर तक हमारे कर्मचारी है, लेकिन वह ठीक से काम नहीं करते जिसके चलते आपको योजनाओं का लाभ नहीं मिलता। अगर आप के गांव में कोई कर्मचारी गड़बडी करता या अपने कर्तव्य के प्रति बेपरवाह है तो आप मुझे मेरे दूरभाष 9454417518 समस्या बताइए और तुरंत समाधान पाइए। सलेमपुर घूरी की चौपाल में डीएम ने आंगनबाडी केन्द्र के कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों पर नजर दौड़ाई। कार्यकत्री व एएनएम को समय पर टीकाकरण की हिदायत दी। माताओं से अपील की कि वह बच्चों में साफ सफाई का विशेष ध्यान दे। गांव की पेयजल व्यवस्था की पड़ताल मौके पर कराई। निर्देश दिया कि यहां खाली तालाबों को भराया जाए। लोहिया गांव कोंडरपुर को खुले में शौच से मुक्त घोषित करते हुए उन परिवारों को स्वागत किया जिन्होंने खुद के पैसे से शौचालय निर्माण कराया है। यहां कुल 227 परिवार है जो अब शत प्रतिशत शौचालय का प्रयोग करते है। चौपाल में कृषि, जल निगम, महिला कल्याण, पटटे, वरासत, शिक्षा, वन, आदि विभागों की समीक्षा मौके पर की। इस मौके पर सीडीओ रामाश्रय, एसडीएम विवेक श्रीवास्तव, डीपीआरओ जितेन्द्र मिश्रा, उप निदेशक कृषि प्रसार जीसी कटियार, जिला पूर्ति अधिकारी ओम प्रकाश, समस्त जिला स्तरीय अफसर मौजूद रहे।

..........

रईस ने डीएम का खींचा ध्यान

- कोडरपुर गांव की चौपाल में स्वच्छता जागरूकता के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया था। जिसमें जागरूकता पूर्ण नुक्कड नाटक, कविताएं व समूह गान प्रमुख थे। ऐसे में साउंड सर्विस से जुड़े रईस ने डीएम का ध्यान खूब खींचा। दरअसल इस एनाउंसर ने अपनी कविताओं और प्रस्तुतियों से जागरूकता के कई नमूने पेश किए। बाद में डीएम ने इसे हर गांव में कार्यक्रम दौरान आमंत्रित करने का आदेश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया।

chat bot
आपका साथी