दस्यु ददुआ की मूर्ति अनावरण में देख रहे माहौल

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : कबरहा हनुमान मंदिर का स्थापना समारोह 14 फरवरी को विशाल भंडारे के साथ समाप

By Edited By: Publish:Fri, 12 Feb 2016 08:37 PM (IST) Updated:Fri, 12 Feb 2016 08:37 PM (IST)
दस्यु ददुआ की मूर्ति अनावरण में देख रहे माहौल

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : कबरहा हनुमान मंदिर का स्थापना समारोह 14 फरवरी को विशाल भंडारे के साथ समाप्त हो रहा है। दस्यु ददुआ की मूर्ति अनावरण को लेकर आयोजक अभी तक समय व तिथि नहीं तय कर पा रहे हैं। यह माना जा रहा है कि भंडारे में यदि सपा के किसी बड़े नेता का कार्यक्रम मिल रहा हैं तो मूर्ति अनावरण टाला जा सकता है। अन्यथा की स्थिति में भंडारे के दिन मूर्ति लगाई जा सकती है। मूर्तियों के रखने का फाउंडेशन बनकर तैयार हो गया है। विरोध की स्थिति को देखते हुए आयोजक मूर्ति अनावरण का कार्यक्रम पूरी तरह से गोपनीय किए हुए हैं। दस्यु ददुआ की मूर्ति लगवाने को लेकर शुक्रवार को दिन भर परिजनों के बीच माथा-पच्ची चलती रही। सूत्रों ने बताया कि पहले यह तय हो गया था कि शनिवार की रात को परिजन ही मूर्ति का अनावरण कर देंगे। इसके बाद इस निर्णय को यह कहकर टाला गया कि भंडारे के दिन यदि सपा के बड़े नेता आते है तो उनके जाने के बाद मूर्ति लगाई जाए। यदि किसी बड़े नेता के आने के पहले मूर्ति लग जाएगी तो सियासी तूफान आने के साथ तरह-तरह की टिप्पणी हो सकती है। तैयारियों पर गौर किया जाए तो दस्यु ददुआ व उनकी पत्नी की मूर्ति अभी मंदिर के तहखाने में ही रखी है। मंदिर के मुख्य हाल में जहां ददुआ के माता-पिता की मूर्ति लगी है, उसी के पास इन दोनों मूर्तियों का भी फाउंडेशन बनकर तैयार हैं। किसी की नजर न जाए इसके लिए फाउंडेशन पर बिस्तर डाल दिए गए है। जनता के विरोध के साथ आयोजक समर्थकों की संख्या का भी अंदाजा लगा रहे है। बताते है कि आयोजक मूर्ति लगवाने को लेकर सपा के बड़े नेताओं व प्रशासन का रुख देख रहे हैं। आयोजक पूर्व सांसद बालकुमार ने कहा कि इंतजार कर ले मूर्तियां तो लग ही जाएंगी। उधर मंदिर में आज रामकथा का समापन जयकारों के बीच हुआ।

chat bot
आपका साथी