जिपं सदस्य सहित 13 लोगों से धारा 394 हटेगी, 308 बढ़ेगी

चौडगरा, संवाद सूत्र : गुनीर ग्राम सभा से प्रधान पद की प्रत्याशी रेखा विश्वकर्मा के पति की तहरीर पर ल

By Edited By: Publish:Mon, 30 Nov 2015 05:59 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2015 05:59 PM (IST)
जिपं सदस्य सहित 13 लोगों से धारा 394 हटेगी, 308 बढ़ेगी

चौडगरा, संवाद सूत्र : गुनीर ग्राम सभा से प्रधान पद की प्रत्याशी रेखा विश्वकर्मा के पति की तहरीर पर लूट व मारपीट के मामले में नामजद जिला पंचायत सदस्य आशीष कुमार उर्फ ¨पटू ¨सह सहित 13 लोगों के ऊपर पुलिस ने प्रथम दृष्टया जांच में लूट का मामला नहीं पाया है। पुलिस लूट की धारा 394 हटाने की तैयारी कर रही है। उधर मारपीट में चोट खाए वादी के नाक और कान से खून आने की शिकायत पर पुलिस ने धारा 308 बढ़ाई जाएगी। विनोद विश्वकर्मा व उसके साथियों की पिटाई शनिवार को चुनावी खुन्नस में की गई थी। पुलिस ने इस मामले में तहरीर मिलने पर जिला पंचायत सदस्य आशीष कुमार उर्फ ¨पटू ¨सह सहित 13 लोगों लूट की धारा 394 सहित मारपीट व जान से मारने का मुकदमा दर्ज किया था। एसओ अजय सेठ ने बताया पुलिस को जांच में लूट बात की साबित नहीं हो रही है। इस कारण अब लूट की धारा 394 को जांच की पुष्टि होते ही हटा दिया जाएगा। उधर सिर में अधिक चोट के कारण नाक और कान से खून आने शिकायत विनोद विश्वकर्मा ने की थी। जिस कारण धारा 308 को बढ़ा दिया गया है। पूरे मामले की गहराई से जांच चल रही है। घटना की वास्तविकता क्या है, इसका पता लगाने के लिए प्रत्यक्षदर्शी लोगों के बयान दर्ज किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी