कुपोषित बच्चों को प्रतिमाह 5 किलो पोषाहार

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : 0 से 5 वर्ष के बच्चों के वजन तौल में कुपोषित की श्रेणी में चिन्हित 25 हजा

By Edited By: Publish:Sun, 04 Oct 2015 01:01 AM (IST) Updated:Sun, 04 Oct 2015 01:01 AM (IST)
कुपोषित बच्चों को प्रतिमाह 5 किलो पोषाहार

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : 0 से 5 वर्ष के बच्चों के वजन तौल में कुपोषित की श्रेणी में चिन्हित 25 हजार 807 बच्चों के लिए शासन ने पोषाहार सीडीपीओ ब्लाकों में मुहैया करा दिया है, जहां से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पंजीरी दे दी गई है। कार्यकत्रियां अपने अपने केंद्रों में कुपोषित बच्चों को पांच किलो एवं सामान्य बच्चों को तीन-तीन किलो पोषाहार प्रतिमाह वितरित करेंगी।

प्रदेश शासन के निर्देश पर जिले में सितंबर माह के शुरुआत पर दो चरणों में आंगनबाड़ी केंद्रों में 0 से 5 वर्ष के करीब 3 लाख 12 हजार बच्चों का तौल मशीन में वजन कराया गया था, जिसमें 25 हजार 807 बच्चे कुपोषित चि¨हत हुए थे। जिला कार्यक्रम दफ्तर से कुपोषित बच्चों की सूची कम्प्यूटर में मेल कर दी गई थी। जिस पर शासन ने कुपोषित बच्चों के नाश्ते में पुष्टाहार बढ़ा दिया है। अभी तक केंद्र के सभी बच्चों को प्रतिमाह 3 किलो पंजीरी ही मिलती थी लेकिन अब कुपोषित बच्चों को 5 किलो व सामान्य बच्चों को तीन किलो पोषाहार यानि पंजीरी प्रतिमाह मिलेगी। बताते चलें कि जिले में 2907 आंगनबाड़ी केंद्र हैं जिसमें पांच वर्ष तक के तीन लाख बारह हजार बच्चे अध्यनरत हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार का कहना था कि शासन ने कुपोषित बच्चों के लिए प्रतिमाह पांच किलो के हिसाब से पंजीरी सीडीपीओ ब्लाक भेजी है जहां से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को उनके केंद्र के लिए बुलाकर पंजीरी मुहैया कराई जा रही है। बताया कि सामान्य बच्चों को प्रतिमाह तीन किलो ही पंजीरी मुहैया कराई जाएगी। कहा कि बच्चों के केंद्र वर्तमान समय में प्रात : 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलता है।

chat bot
आपका साथी