5 करोड़ प्रस्ताव पर सदन की मुहर

जहानाबाद, संवाद सूत्र : नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में लगभग 5 करोड़ रुपए के प्रस्ताव सर्वसम्मत से पारित

By Edited By: Publish:Sat, 03 Oct 2015 09:53 PM (IST) Updated:Sat, 03 Oct 2015 09:53 PM (IST)
5 करोड़ प्रस्ताव पर सदन की मुहर

जहानाबाद, संवाद सूत्र : नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में लगभग 5 करोड़ रुपए के प्रस्ताव सर्वसम्मत से पारित हुए। जिसमें नलकूप निर्माण, सौर ऊर्जा लाइट, सीसी रोड, शौचालयों के निर्माण अदि को प्राथमिकता दी गई है। बोर्ड की बैठक में 15 में से 14 सभासद मौजूद रहे। बोर्ड की बैठक में कस्बे के विकास और व्यस्था को प्राथमिकता दी गई। सर्वसम्मत से तय प्रस्ताव पारित हुए, जिसमें एक नये नलकूप का निर्माण कराना, 35 सौर ऊर्जा लाइटें लगवाना, 15 सौ मीटर सीसी रोड, संविदा कर्मियों के लिये नया पुनिरीक्षण वेतनमान लागू करने, चौक में पशु बंदी गृह के निर्माण, आधा दर्जन शौचालय व मूत्रालय, मोहल्ला चौक में सुलभ शौचालय बनवाने, नगर पंचायत का सीमांकन करने, थाना मोड़ से लालूगंज तिराहे तक सड़क निर्माण हेतु 1 करोड़ 65 लाख का धन अवमुक्त कराने आदि के प्रस्ताव एक मत पारित हुए। इस मौके पर नगर पंचायत चेयरमैन शाहीन हसन, अधिशाषी अधिकारी अनीता शुक्ला, चेयरमैन प्रतिनिधि व सभासद आबिद हसन, लिपिक राद्यवेन्द्र ¨सह व रंजीत आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी