करंट से रिटायर्ड फौजी की मौत

अमौली, संवाद सूत्र : घर में बैट्री चार्ज करने वाले चार्जर में आए करंट से सेवा निवृत्त फौजी की मौत हो

By Edited By: Publish:Sun, 30 Aug 2015 07:13 PM (IST) Updated:Sun, 30 Aug 2015 07:13 PM (IST)
करंट से रिटायर्ड फौजी की मौत

अमौली, संवाद सूत्र : घर में बैट्री चार्ज करने वाले चार्जर में आए करंट से सेवा निवृत्त फौजी की मौत हो गई। घटना के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था। जब दूसरे दिन पत्नी घर पहुंची तो दरवाजा खुलवाने के लिए आवाज लगाई। दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसी के घर से दीवार काट कर लोग अंदर पहुंचे तो फौजी कमरे में मृत मिला। चांदपुर थाने के सठिगवां कस्बे में रहने वाले फौजी दया शंकर वर्मा (55) भारतीय स्टेट बैंक जहानाबाद में गार्ड के पद पर नौकरी करने लगे। इनके दो पुत्र पुनीत व सुशील बाहर रहते हैं। बेटी पूनम की शादी हो चुकी है। घर में फौजी व उनकी पत्नी रामश्री ही रह रही थी। रक्षा बंधन के त्योहार पर शनिवार को फौजी की पत्नी मायके बडिगवां भाई को रखी बांधने चली गईं। रविवार को सुबह जल्दी 6 बजे वापस लौटीं और घर पहुंच कर दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाई। जब दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने घर की दीवार काट कर लोग अंदर गए, देखा कि फौजी कमरे में मृत पड़ा हुआ है। हाथ में बैट्री चार्जर की चिमटी चिपकी थी। इससे संभावना जताई गई कि बिजली के करंट से फौजी की मौत हो गई। एसओ चांदपुर अजय सेठ ने बताया कि फौजी की करंट से मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी