हम में है दम, नहीं किसी से कम

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : अनुदेशक एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने कहाकि हम में दम है, हम किसी से कम नहीं ह

By Edited By: Publish:Fri, 22 May 2015 06:27 PM (IST) Updated:Fri, 22 May 2015 06:27 PM (IST)
हम में है दम, नहीं किसी से कम

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : अनुदेशक एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने कहाकि हम में दम है, हम किसी से कम नहीं हैं। योग्यता के बल पर नौकरी पाई है, नियमित शिक्षकों की तरह पठन-पाठन कराते हैं फिर दोयम दर्जे पर क्यों आंका जाता है। इसी लड़ाई पर फतह पाने के लिए लखनऊ में विशाल धरने में आरपार की लड़ाई का ऐलान किया जाएगा। संगठन हित में काम करने का दावा किया गया। संगठन की बैठक शिक्षक भवन में बुलाई गई। शुक्रवार को आए प्रदेश अध्यक्ष राकेश पटेल ने कहाकि संगठन साथियों के हितों के लिए सब कुछ कुर्बान करने का मन बना रखा है। किसी भी साथी की न्यायोचित लड़ाई को जिले से लेकर प्रदेश की राजधानी तक लड़ी जाएगी। उन्होंने कहाकि जरूरत इस बात की है कि जब संगठन को साथियों की जरूरत पड़े तो वह उन्हें हासिल हो। प्रदेश के संयुक्त मंत्री एवं जिलाध्यक्ष अरुणदीप ¨सह ने कहाकि अनुदेशक काम कराने के लिए अवैध उगाही से बचें। अपने अधिकारों के लिए जागरूक हों। उनकी हर समस्या का निस्तारण किया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश कोषाध्यक्ष रणधीर ¨सह, प्रदेश विधिक सलाहकार विवेक ¨सह, शुभांशु भट्ट, गिरीश पाण्डेय, आस्था भदौरिया, सुषमा, जय ¨सह, लवलेश, पवन, अर¨वद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी