महीनों से फुंका पड़ा ट्रांसफार्मर, आक्रोश

खागा, संवाद सहयोगी : कस्बा सोहन मांझखोर गांव से आए दर्जनों ग्रामीणों ने एसडीएम बलराम ¨सह को शिकायत द

By Edited By: Publish:Fri, 22 May 2015 01:46 AM (IST) Updated:Fri, 22 May 2015 01:46 AM (IST)
महीनों से फुंका पड़ा ट्रांसफार्मर, आक्रोश

खागा, संवाद सहयोगी : कस्बा सोहन मांझखोर गांव से आए दर्जनों ग्रामीणों ने एसडीएम बलराम ¨सह को शिकायत देते हुए बताया कि विद्युत विभाग ट्रांसफार्मर की क्षमता नहीं बढ़ा रहा है। महीनों पहले फुंका 63 केवीए ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा रहा है, जिससे दर्जनों घरों में बिजली आपूर्ति नही हो पा रही है।

गांव के रहने वाले उपभोक्ताओं का आरोप है कि पूर्व में तीन बार ट्रांसफार्मर फुंकने पर उन्होने चंदा लगाकर बदलवाने का प्रबंध किया। ओवरलोड की वजह से नया ट्रांसफार्मर मात्र दो घंटे ही चलता है। गांव में 250 विद्युत उपभोक्ता हैं, जिन्हे विभाग एक मात्र 63 केवीए ट्रांसफार्मर के जरिए विद्युत आपूर्ति करा रहा है। विद्युत उपभोक्ता संदीप कुमार विश्वकर्मा, रिजवान अहमद, असगर अली, सुमेर, पप्पू आदि लोगों का कहना था वर्ष 1982 में ट्यूबवेल धारकों के लिए रखवाए गए ट्रांसफार्मर से ही विभाग ने घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली जोड़ दी। अलग से विभागीय अधिकारियों ने ट्रांसफार्मर रखवाने के लिए तमाम शिकायतों के बाद भी ध्यान नही दिया। कहना था यदि विभाग 250 केवीए क्षमता का एक ट्रांसफार्मर अलग से रखवा दे तो समस्या का हल निकल आए। उपजिलाधिकारी ने एसडीओ विद्युत आरबी मौर्या से वार्ता करते हुए तत्काल समस्या का निस्तारण कराने के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी