कालका मेल में मिला बीटेक के छात्र का शव

चौडगरा, संवाद सूत्र : इलाहाबाद के बीटेक छात्र का शव कालका मेल के डिब्बे में पंखे से रस्सी के सहारे ल

By Edited By: Publish:Sat, 18 Apr 2015 07:13 PM (IST) Updated:Sat, 18 Apr 2015 07:13 PM (IST)
कालका मेल में मिला बीटेक के छात्र का शव

चौडगरा, संवाद सूत्र : इलाहाबाद के बीटेक छात्र का शव कालका मेल के डिब्बे में पंखे से रस्सी के सहारे लटकता हुआ हरियाणा के कालका स्टेशन पर मिला। छात्र की जेब से मिली मोबाइल नंबर की डायरी के नंबर से परिजनों तक सूचना आई। खबर मिलने के बाद परिजन पहुंचे और शुक्रवार की देर रात शव को घर लेकर आए। होनहार बच्चे को खोने के गम में परिजन बेहाल हैं।

फतेहपुर के कल्यानपुर थाने के मौहार गांव निवासी रज्जाक का दूसरे नंबर का बेटा अकबर आईईआरपी कालेज इलाहाबाद से बीटेक कर रहा था। मंगलवार को दोपहर करीब गांव आया। इसके बाद घर में परिजनों को बताया कि कोई इंटरव्यू देने के लिए जाना है और शाम को फिर निकल गया। बुधवार को हरियाणा के कालका स्टेशन पर कालका मेल में छात्र की लाश पुलिस ने डिब्बे में पंखे से टंगी हुई बरामद की। पुलिस ने छात्र के पास मिले मोबाइल में घर का नंबर खोज निकाला। इसके बाद मोबाइल पर घटना की सूचना दी। इसके बाद मोबाइल से ह्वाट्स ऐप पर छात्र का फोटो भेजा गया, जिस पर परिजनों ने शिनाख्त की। इसके बाद पिता के साथ अन्य परिजन हरियाणा गए। वहां से शुक्रवार की देर शाम शव लेकर घर आए। परिवार के होनहार बेटे का शव देख पूरे परिवार में कोहराम मच गया। पिता ने बताया कि बेटा यहां से इंटरव्यू में जाने की बात कह कर गया था। रास्ते में कैसे क्या हुआ, कुछ नहीं बता सकता। उन्होंने कहाकि वह आत्महत्या नहीं कर सकता है। क्योंकि पढ़ने में ठीक था, कोई पैसे की भी कमी नहीं थी। पिता को हत्या की आशंका है। पिता बताया कि पुलिस को जेब से दिल्ली से कालका मेल का टिकट मिला है। पुलिस स्टेशन के सीसी टीवी कैमरे में सर्च करे तो वहीं से कुछ सुराग मिल सकता है कि आखिर उसके साथ कौन था।

chat bot
आपका साथी