रोडवेज व टूरिस्ट बस पलटने से 16 जख्मी

हुसेनगंज, (फतेहपुर) संवाद सूत्र : तीर्थयात्रियों को विंध्याचल से मां देवी के दर्शन कराकर वापस उन्नाव

By Edited By: Publish:Fri, 27 Mar 2015 08:09 PM (IST) Updated:Fri, 27 Mar 2015 08:09 PM (IST)
रोडवेज व टूरिस्ट बस पलटने से 16 जख्मी

हुसेनगंज, (फतेहपुर) संवाद सूत्र : तीर्थयात्रियों को विंध्याचल से मां देवी के दर्शन कराकर वापस उन्नाव जा रही टूरिस्ट बस हुसेनगंज थाना क्षेत्र के देवरी के समीप शुक्रवार को भोर पहर गड्ढायुक्त सड़क पर पलट गई, जिससे दस तीर्थयात्री जख्मी हो गए। वही चौफेरवा पावर हाउस के समीप जर्जर रोड पर लखनऊ जा रही रोडवेज बस पलट गई, जिससे आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गए। निजी अस्पताल से घायल अपना प्राथमिक उपचार कराने के बाद प्राइवेट साधनों से रवाना हो गए।

उन्नाव जिले के मौरावां क्षेत्र से नवरात्र पर्व के मद्देनजर करीब 70 तीर्थयात्री टूरिस्ट बस नंबर यूपी 78सी एन 2418 में सवार होकर मां देवी मंदिरों के दर्शन करने विंध्याचल गए थे। मां देवी के दर्शन करके चित्रकूट धाम भी घूमा और अब वापस उन्नाव जा रहे थे। भोर पहर उक्त टूरिस्ट बस हुसेनगंज थाने के देवरी मोड़ पर पहुंची तो खस्ताहाल रोड में पलट गई। शोर शराबा व चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बस का शीशी तोड़कर गेट खोला फिर सभी तीर्थयात्रियों को सकुशल बाहर निकाला। तीर्थयात्रियों में महिलाएं, पुरुष, बुजुर्ग व बच्चे शामिल थे। बस पलटने से रीता, राहुल, गनेशा, रमेश, कल्लू, गोलू, सुनीता समेत दस तीर्थयात्री जख्मी हो गए। सूचना पाकर एसओ हुसेनगंज आरसी यादव मय फोर्स मौके पर पहुंचे और घायलों को निजी अस्पताल से प्राथमिक उपचार कराया। उसके बाद तीर्थयात्री निजी साधन से उन्नाव रवाना हो गए। इसी प्रकार शाम को सदर कोतवाली के लखनऊ-असनी मार्ग चौफेरवा पावर हाउस के समीप यात्रियों से भरी रोडवेज बस जर्जर रोड पर बेकाबू होकर पलट गई, जिससे लखनऊ जाने वाले यात्रियों की जान पर बन आई, लेकिन ग्रामीणों की सक्रियता के चलते सभी यात्रियों को बस के शीशा तोड़कर बाहर निकाल लिया गया। मुस्तैदी के बावजूद आधा दर्जन यात्री चोटहिल हो गए, जो निजी अस्पताल से प्राथमिक उपचार कराने के बाद निजी साधन से लखनऊ रवाना हो गए। शहर कोतवाल केके यादव का कहना था कि तीन-चार यात्रियों को छोड़कर कोई घायल नहीं हुआ है। बस को क्रेन के माध्यम से रोड से हटवा दिया गया है। उधर मलवां थाने के बरौरा जीटी रोड पर एक बेकाबू ट्रक पलटकर नाले में जा घुसा। हालांकि चालक व खलासी बाल बाल बच गए।

chat bot
आपका साथी