कौशाबी में मिला लापता किशोर का कटा सिर

धाता, (फतेहपुर) संवाद सूत्र : कौशांबी जनपद के पइंसा थाना क्षेत्र में बीते बुधवार को मिला धड़ विहीन सि

By Edited By: Publish:Thu, 26 Mar 2015 09:07 PM (IST) Updated:Thu, 26 Mar 2015 09:07 PM (IST)
कौशाबी में मिला लापता किशोर का कटा सिर

धाता, (फतेहपुर) संवाद सूत्र : कौशांबी जनपद के पइंसा थाना क्षेत्र में बीते बुधवार को मिला धड़ विहीन सिर खखरेडू थाने के किशुनदासपुर गांव से गायब हुए राजाराम के पुत्र जियालाल (13) का निकला। परिजनों ने कपड़े व पैर की चप्पलों से पहचान करते हुए हत्या की तहरीर पइंसा थाना पुलिस को दी है।

किशुनदासपुर गांव निवासी राजाराम का पुत्र जियालाल (13) बीते 15 मार्च को घर से बिना बताए ही लापता हो गया था। परिजन पुलिस को सूचना देने के साथ ही उसकी खोजबीन में लगे रहे। बीते बुधवार शाम कौशांबी जनपद के पइंसा थानाक्षेत्र में एक अरहर के खेत में धड़ विहीन सिर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पास में ही पैंट, शर्ट व चप्पलें पड़ी हुई थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे किशुनदासपुर गांव से लापता किशोर के पिता राजाराम ने कपड़े व चप्पल से शिनाख्त करते हुए अपने पुत्र का सिर होने की बात पुलिस को बताई। घटना में दो लोगों को नामजद करते हुए पइंसा थाना पुलिस को तहरीर दी गई। जिसमे पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। एसओ खखरेडू रामनरेश त्रिपाठी का कहना था सिर, हांथ की हड्डी व कपड़े मिलने से परिजनों के साथ वह भी मौके पर गए थे। कुछ चीजें अभी साफ नहीं हो पा रही हैं। पइंसा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी