साहब रोज आएं तो सुधर जाए गांव की तस्वीर

फतेहपुर, जागरण संवाददाता: साहब के स्थलीय निरीक्षण में कोई कमी न मिले, इसके लिए अफसरों ने बारिश व खरा

By Edited By: Publish:Tue, 27 Jan 2015 07:43 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jan 2015 07:43 PM (IST)
साहब रोज आएं तो सुधर जाए गांव की तस्वीर

फतेहपुर, जागरण संवाददाता: साहब के स्थलीय निरीक्षण में कोई कमी न मिले, इसके लिए अफसरों ने बारिश व खराब मौसम की परवाह न करते हुए गांव में दिन भर विकास कार्यों को गति दी। खराब हैंडपम्पों को आनन फानन में ठीक किया गया तो बिजली विभाग ने अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए विभाग ने एड़ी-चोटी का जोर लगाया।

मलवां ब्लाक का सिकरोढ़ी गांव वर्ष 2013-14 में लोहिया समग्र गांव के रूप में चयनित हुआ था। बावजूद इसके आज तक गांव में विकास कार्य पूरे नहीं किये जा सके। बुधवार को इस गांव के विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण राजस्व परिषद सदस्य राजीव अग्रवाल को करना है। इसके लिए अफसरों ने मंगलवार को ही गांव में विकास कार्यो को पूर्ण करने के लिए डेरा डाल दिया। हैंडपम्प, शौचालय और साफ सफाई में दिन गुजरा। सहायक अभियंता जल निगम ने टीम के साथ पहुंच कर कई खराब हैंडपम्पों को ठीक कराया।

बीडीओ राजीव गुप्ता ने गांव का दौरा कर पूर्ण और अपूर्ण कार्यो को फिर से चेक किया और साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एडीओ पंचायत को निर्देशित किया। सीसी रोड, केसी ड्रेन, ड्रेस वितरण, छात्रवृत्ति आदि की स्वयं गहन पड़ताल की। गांव सभा में सब कुछ दुरुस्त मिले इसके लिए प्रधान सुधा सिंह व सचिव आदित्य श्रीवास्तव भी लगे रहे।

इनसेट..

गांव में क्या है अधूरा

-गांव के मजरे कासिमपुर में विद्युतीकरण नहीं हुआ।

- 12 लोहिया आवास धनाभाव के कारण अपूर्ण हैं।

- 60 लाभार्थियों को पेंशन राशि अभी तक नहीं मिली है।

इनसेट..

इन कामों पर पूर्ण का ठप्पा

लोहिया गांव सिकरोढ़ी के लिए 95 शौचालय, 522 मीटर सीसी रोड, 1044 मीटर नालियां, नये बीस हैंडपंप, पांच रिबोर, परिषदीय स्कूलों के बच्चों को ड्रेस वितरण, छात्रवृत्ति, पशुओं का टीकाकरण, छह स्ट्रीट लाइट का लक्ष्य था, जिसे पूर्ण करने का दावा विकास विकास विभाग की रिपोर्ट में किया गया है।

chat bot
आपका साथी