दिन था छुंट्टी का फिर भी लग गया क्रासिंग पर जाम

खागा, संवाद सहयोगी : मौसम साफ होते ही रेलवे क्रासिंग के नजदीक जाम की समस्या फिर विकट होती नजर आ रही

By Edited By: Publish:Sun, 25 Jan 2015 05:26 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jan 2015 05:26 PM (IST)
दिन था छुंट्टी का फिर भी लग गया क्रासिंग पर जाम

खागा, संवाद सहयोगी : मौसम साफ होते ही रेलवे क्रासिंग के नजदीक जाम की समस्या फिर विकट होती नजर आ रही है। रविवार को वाहनों का रेला बढ़ने से रेलवे क्रासिंग के नजदीक लंबा जाम लगा। लोग इस जाम में घंटों फंसे रहे।

ओवरब्रिज के मद्देनजर बनाये गए डायवर्जन रूट का प्रयोग वाहन चालक नही कर पा रहे हैं। मौरंग लादने के लिए दूसरे कस्बों व जिलों से भारी संख्या में ट्रक व ट्रैक्टर रोज किशुनपुर थाना क्षेत्र में संचालित मौरंग खदानों तक जाते हैं। किशुनपुर रोड में निर्माणाधीन रेल ओवरब्रिज के बगल से रास्ता सुधरने की वजह से वाहन सीधे क्रासिंग तक पहुंचते हैं। दूसरी ओर केनाल रोड से आने वाले वाहन भी घूमकर रेलवे क्रासिंग तक पहुंच रहे हैं। जिसकी वजह से एक साथ रेलवे क्रासिंग के करीब वाहनों की संख्या बहुत अधिक हो जाती है।

स्टेशन रोड में वन-वे की वजह से एक साथ वाहन नहीं निकल पाते, जिसकी वजह से आये दिन जाम की नौबत बनती है। लोगों का कहना है ओवरब्रिज निर्माण स्थल में जगह कम होने के बाद भी वाहन दोनों ओर से आ जाते हैं। स्थानीय प्रशासन वाहनों को निकालने का बंदोबस्त जब तक नहीं करता समस्या से निजात मिलना मुश्किल है।

उपजिलाधिकारी बलराम सिंह का कहना है कि ट्रैफिक को सुधारने के लिए कोतवाली पुलिस को लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी