उत्साह के साथ 1191 लोगों ने लगवाया सुरक्षा का टीका

जागरण संवाददाता फतेहपुर टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए अब नए-नए प्रयोग शुरू हो गए

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 07:59 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 07:59 PM (IST)
उत्साह के साथ 1191 लोगों ने लगवाया सुरक्षा का टीका
उत्साह के साथ 1191 लोगों ने लगवाया सुरक्षा का टीका

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए अब नए-नए प्रयोग शुरू हो गए है। शुक्रवार को असोथर ब्लाक क्षेत्र के पांच स्थलों पर टीमें लगाकर टीकाकरण का लाभ दिया गया तो वहीं भिटौरा पीएचसी प्रभारी ने टीकाकरण के लिए मोबाइल वैन गांव-गांव भेजकर टीकाकरण कराया। उधर, जिले के सभी 14 केंद्रों में प्रतिदिन की भांति टीकाकरण हुआ। इसमें 1191 लोगों ने उत्साह के साथ टीकाकरण की डोज लगवाई। वहीं, अभियान को गति देने के लिए सीएमओ और डिप्टी सीएमओ ने केंद्रों का भ्रमण करके टीकाकरण के काम का जायजा लिया।

जिला अस्पताल में डॉ. रघुनाथ की देखरेख में सुबह दस बजे टीकाकरण शुरू हो गया। यहां पर सिचाई विभाग, पीडब्ल्यूडी और विकास भवन के साथ रेलवे के अनेक कर्मचारियों ने टीकाकरण कराया तो वहीं शहर के करीब 103 व्यक्ति भी टीकाकरण के लिए पहुंचे। उधर, हथगाम में बिजली विभाग के एसडीओ रिकू सेठ ने कर्मचारियों के साथ सीएचसी पहुंचकर टीकाकरण में भाग लिया और टीका लगवाने के बाद कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी है। वहीं बहुआ, हरदों, धाता, विजयीपुर, गोपालगंज, भिटौरा, जहानाबाद, खजुहा में भी टीकाकरण जोरदारी से हुआ। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. इस्तियाक और कोरोना टीकाकरण प्रभारी डॉ सुरेश कुमार ने सीएमओ डॉ गोपाल माहेश्वरी के साथ टीकाकरण की पड़ताल के लिए केंद्रों का दौरा किया।

chat bot
आपका साथी