ज्वालागंज बस स्टाप से लोधीगंज तक चली जेसीबी

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : शुक्रवार को ज्वालागंज बस स्टाप से शांतीनगर लोधीगंज तक अतिक्रमण का सफाया क

By Edited By: Publish:Fri, 19 Dec 2014 05:59 PM (IST) Updated:Fri, 19 Dec 2014 05:59 PM (IST)
ज्वालागंज बस स्टाप से लोधीगंज तक चली जेसीबी

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : शुक्रवार को ज्वालागंज बस स्टाप से शांतीनगर लोधीगंज तक अतिक्रमण का सफाया किया गया। अतिक्रमण अभियान टीम आने के पूर्व ही अतिक्रमणकारियों ने सार्वजनिक जगहों पर काबिज अतिक्रमण को खुद से तोड़ डाला था जिससे टीम को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी। सिर्फ फुटपाथों से गुमटियां व ठेलिया हटाने में ही जहमत उठानी पड़ी।

अतिक्रमण प्रभारी दिलशाद अली, बाकरगंज चौकी इंचार्ज सनुज यादव, सफाई निरीक्षक आबिद अली मय पीएसी फोर्स के ज्वालागंज बस स्टाप पहुंचकर फुटपाथों में काबिज छोटे मोटे दुकानदारों के अतिक्रमण को हटवाया जिससे ठेलिया, गुमटी व फल विक्रेताओं से हल्की फुल्की नोकझोक भी हुई। हालांकि पीएसी के सामने दुकानदारों ने कुछ बोलने की जहमत नहीं उठाई। उसके बाद शांतीनगर की तरफ अभियान टीम गई तो वहां पर अतिक्रमणकारियों ने खुद से चबूतरा आदि पहले से ही तोड़ रखे थे। यही हाल लोधीगंज क्षेत्र का रहा जहां पर अतिक्रमण खुद से हटा लिया गया था। अभियान टीम ने फुटपाथों से ठेलिया व पान की गुमटियों के साथ, चाय-पकौड़ी व अंडे की दुकानों को हटवाया। अभियान टीम का कहना था कि अतिक्रमणकारियों द्वारा खुद से अतिक्रमण हटा लेने से ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी। कुछ छोटे दुकानदारों ने अभियान टीम पर पक्षपात का आरोप भी लगाया।

पक्कातालाब में गरजेगी जेसीबी

अतिक्रमण अभियान प्रभारी दिलशाद अली ने बताया कि एसडीएम सदर का आदेश मिलने के बाद शनिवार को रामगंज पक्का तालाब रूट में अतिक्रमण का सफाया किया जाएगा, उसके बाद रेलवे पार अभियान शुरू किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी