छात्राओं के रहने पर असमंजस बरकरार

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : राजकीय महिला छात्रावास में छात्राएं रहेंगी कि नहीं इस पर असमंजस के बादल म

By Edited By: Publish:Wed, 26 Nov 2014 01:05 AM (IST) Updated:Wed, 26 Nov 2014 01:05 AM (IST)
छात्राओं के रहने पर असमंजस बरकरार

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : राजकीय महिला छात्रावास में छात्राएं रहेंगी कि नहीं इस पर असमंजस के बादल मंडरा रहे हैं। एक ओर छात्राएं कलेक्ट्रेट में जाकर प्रदर्शन कर रही हैं तो दूसरी ओर प्रशासन अभी तक यह तय नहीं कर पाया है कि प्रदर्शन करने वाली छात्राओं का क्या होगा।

शहर के महिला डिग्री कॉलेज के बगल में राजकीय महिला छात्रावास बना हुआ है। जहां पर अनुसूचित जाति की छात्राएं पढ़ाई करने के वास्ते रहती हैं। इस दफा एक नया पेंच सामने आ गया है। छात्राएं छात्रावास के आवंटित न होने से भटक रही हैं। आवंटन न होने के पीछे कई कारण हैं। कुछ छात्राओं ने पढ़ाई जारी रखते हुए बीएड और बीटीसी में प्रवेश ले लिया है। प्रोफेशनल कोर्स करने वाली छात्राओं को आवास सुविधा दिए जाने पर मनाही है। दूसरी बिंदु यह है कई छात्राएं फेल हो गई हैं। फेल छात्राओं को छात्रावास की सुविधा नहीं दी जाती है। तीसरा बिंदु यह है कि चयन कमेटी ने मांगे गए आवेदन के आधार पर यहां की क्षमता के मुताबिक 48 छात्राओं की सूची फाइनल कर दी है। ऐसे में इन छात्राओं के रहने की सुविधा का निर्णय प्रशासन को करना है। वहीं छात्रावास आवंटन की सुविधा न मिलने वाली छात्राओं का कहना है कि प्रशासन ने उनकी व्यवस्था किए जाने का आश्वासन दिया है। वार्डेन जबरदस्ती उनको निकालना चाहती हैं। जिससे समस्या खड़ी हुई है। खास बात यह भी है कि अभी तक इन छात्राओं ने आवासीय सुविधा के लिए प्रत्यावेदन नहीं किया है।

बीते दिन समूचा मामला जिलाधिकारी के सामने भी पहुंचा था। फिर भी मामला बन नहीं पाया है। अपर जिलाधिकारी विवेक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच करने गया था। जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी के सामने रख दी गई है। उनके आदेश के बाद छात्रावास आवंटन की तस्वीर साफ हो पाएगी।

chat bot
आपका साथी