दस माह बाद हुई बैठक हंगामे की भेंट चढ़ी

खागा, संवाद सहयोगी : नगर पंचायत में दस महीने बाद हुई बोर्ड की बैठक सभासदों के हंगामे की भेंट चढ़ गई।

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 05:20 PM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 05:20 PM (IST)
दस माह बाद हुई बैठक हंगामे की भेंट चढ़ी

खागा, संवाद सहयोगी : नगर पंचायत में दस महीने बाद हुई बोर्ड की बैठक सभासदों के हंगामे की भेंट चढ़ गई। पिछली कार्यवाही की पुष्टि व अग्रिम किसी प्रस्ताव पर चर्चा बिना ही बैठक समाप्त हो गई। नामित सभासदों का कहना था बीते एक वर्ष तीन महीने तक उन्हे अधिकारों से वंचित रखा गया। एमएलसी प्रतिनिधि के बैठक में उपस्थित रहने पर भी नामित सभासदों ने विरोध दर्ज कराया।

खागा विधायक कृष्णा पासवान, सांसद प्रतिनिधि राकेश तिवारी, एमएलसी प्रतिनिधि रामबाबू गुप्त, चेयरमैन गीता सिंह, ईओ रामअधार, जेई राजेश श्रीवास्तव आदि लोगों की उपस्थिति में पिछली कार्यवाही पढ़कर सुनाई गई। जिस पर अधिकांश सभासदों का कहना था जब तक विगत वर्षो के आय-व्यय का ब्योरा मदवार बोर्ड के पटल पर नहीं रखा जाएगा पिछली कार्यवाही की पुष्टि नही की जाएगी। श्रीरामलीला कमेटी के पत्र दिनांक 04-09-13 पर विचार की बारी आई तो 10 निर्वाचित व 3 नामित सभासदों ने इसे आगामी बैठक में रखने की बात कही। नामित सभासद धर्मेन्द्र दिवाकर, पूनम केशरवानी तथा गीता गुप्ता ने बैठक में कहा कि 18 जुलाई 2013 के बाद से उन्हे बैठक में नहीं बुलाया गया। जबकि अध्यक्ष का कहना था सभी को एजेंडे की सूचना भेजी गई थी। आय-व्यय का ब्योरा पाने के लिए अधिकांश वार्ड सभासद व नामित सभासद घंटो हंगामा करते रहे। जिसकी वजह से बोर्ड की बैठक बेनतीजा रही। अंत में अधिशाषी अधिकारी रामअधार ने सभी सभासदों को आश्वस्त किया कि अगली बैठक से पहले सभी को जरिए समाचार पत्र व रजिस्टर्ड डाक से सूचना भेजी जाएगी। बैठक में मंचासीन लोगों के अलावा वार्ड सभासद सुमन तिवारी, मनोज श्रीवास्तव, विनोद मौर्य, गायत्री, कमला देवी, प्रतिष्ठा गुप्ता, बच्चन सिंह, रामकन्या सोनी तथा मो. सलीम उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी