शहरियों का भी सब्र टूटा, जीटी रोड जाम

By Edited By: Publish:Thu, 21 Aug 2014 07:47 PM (IST) Updated:Thu, 21 Aug 2014 07:47 PM (IST)
शहरियों का भी सब्र टूटा, जीटी रोड जाम

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : बिजली की अघोषित कटौती से बूंद बूंद पानी की किल्लत से शहर वासियों का सब्र टूट गया और वह सड़क पर उतरकर बैठ गए। मोहल्लेवासियों का कहना था कि जब तक बिजली व पानी नही मिलेगा, वह हटने वाले नही हैं। सीओ सिटी व शहर कोतवाल के आश्वासन पर दो घंटे बाद जाम हट सका। तब तक वाहनों का रेला लगा रहा।

हालत यह हैं कि शहर क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती को लेकर अब मोहल्ले मोहल्ले पर जाम लग रहा है लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं। गुरुवार को मसवानी जीटी रोड पर युवा, बच्चे, बुजुर्ग व महिलाओं ने रोड जाम कर दिया। मोहल्लेवासियों का कहना था कि बिजली व पानी न मिलने से जनजीवन अस्त व्यस्त है, बीमारियां घर कर रही हैं।

खबर पाकर सीओ सिटी रवींद्र वर्मा व शहर कोतवाल केके यादव मय फोर्स मौके पर पहुंचकर जाम को हटवाया तब जाकर वाहनों का थमा रेला आगे बढ़ सका।

chat bot
आपका साथी