भाकियू ने की जिले को सूखा ग्रस्त घोषित करने की मांग

By Edited By: Publish:Thu, 21 Aug 2014 06:03 PM (IST) Updated:Thu, 21 Aug 2014 06:03 PM (IST)
भाकियू ने की जिले को सूखा  ग्रस्त घोषित करने की मांग

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : बिजली, पानी और खाद की समस्या से जूझ रहे किसान की प्रशासन सुधि नहीं ले रहा है। कठिनाइयों से जूझ रहे किसान को निजात दिलाने की मांग भाजपा किसान मोर्चा ने की है। साथ ही जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की है।

भाजपा किसान मोर्चा ने गुरुवार को बैठक कर शासन और प्रशासन से किसान समस्याओं के निजात की मांग की है। मोर्चा का आरोप है कि प्रशासनिक सुस्ती के चलते आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। किसान को न तो पानी मिल रहा है न खाद और न ही बिजली की आपूर्ति मिल पा रही है। ऐसे में किसान किस तरह से खेती बाड़ी करे। असलियत से विपरीत प्रशासन और शासन दावा कर रहा है। मोर्चा मांग करता है कि किसानों के वास्ते नहरों में पानी चाहिए। रोस्टर के मुताबिक किसानों को बिजली दी जाए। खाद और कीटनाशक दवाओं के लिए किसान को परेशान न किया जाए। जिले को सूखाग्रस्त नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। अन्यथा मोर्चा ईंट से ईट बजाकर रख देगा। बैठक में अरविंद बाजपेयी, अवधेश सिंह राठौर, पंकज मिश्र राजा सिंह कछवाह, अशोक अवस्थी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी