हवन में आहुतियां देकर विश्वकर्मा भगवान की पूजा-अर्चना की

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद कोकाश पांचाल ब्राह्मण समिति सहित कई संस्थाओं ने अलग-अलग स्थानों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 11:17 PM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 11:17 PM (IST)
हवन में आहुतियां देकर विश्वकर्मा भगवान की पूजा-अर्चना की
हवन में आहुतियां देकर विश्वकर्मा भगवान की पूजा-अर्चना की

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : कोकाश पांचाल ब्राह्मण समिति सहित कई संस्थाओं ने अलग-अलग स्थानों पर विश्वकर्मा जयंती मनाई। इस दौरान हवन में आहुतियां देकर भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की गई।

शहर के बढ़पुर स्थित विश्वकर्मा मंदिर में समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हवन का आयोजन किया गया। पुजारी सियाराम शर्मा ने मंत्रोच्चार के साथ भगवान की पूजा संपन्न कराई। समिति के अध्यक्ष मुन्नालाल शर्मा ने बताया कि कोविड नियमों का पालन करने की वजह से इस बार शोभायात्रा नहीं निकाली गई। मंदिर में पूजन, आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। सोबरन लाल, सर्वेश कुमार शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, रावेंद्र शर्मा, दिनेश चंद्र, राजकुमार आदि मौजूद रहे। फतेहगढ़ स्थित रोडवेज वर्कशाप में हवन का आयोजन कर भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई। ज्ञान प्रकाश पाठक, पंकज वर्मा, रमेश कुमार, एसडी दुबे, अमित यादव आदि मौजूद रहे। पुलिस लाइन की परिवहन शाखा में आइजी मोहित अग्रवाल ने अगरबत्ती जलाकर पूजा-अर्चना की। एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी