आंधी-पानी ने गुल की 200 गांव की बिजली

संवाद सूत्र कमालगंज तेज आंधी व पानी से क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था डगमगा गई। कई जगह विद्युत खंभे ट

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 06:19 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 06:19 PM (IST)
आंधी-पानी ने गुल की 200 गांव की बिजली
आंधी-पानी ने गुल की 200 गांव की बिजली

संवाद सूत्र, कमालगंज : तेज आंधी व पानी से क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था डगमगा गई। कई जगह विद्युत खंभे टूटने से करीब 200 गांव की बिजली गुल हो गई। वहीं नौ घंटे बाद नगर की विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी। चार फीडरों की आपूर्ति शनिवार शाम तक बहाल होने के आसार हैं।

अचानक आई आंधी पानी से क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। 133 लाइन ब्रेक डाउन हो गई। जिसे विद्युत कर्मियों ने दोपहर करीब दो बजे तक सही कर लिया। उसके बाद टाउन की लाइन सही करने में जुट गए। शाम करीब पांच बजे नगर की विद्युत व्यवस्था बहाल हो सकी। अवर अभियंता सुजीत कुमार गिरी ने बताया कि कैटहा, शेखपुर, बसाह नगला, पट्टिया गांव में विद्युत खंभे टूट जाने से करीब 200 गांव के लोगों की विद्युत लाइन बंद पड़ी है। उन्होंने बताया कि शनिवार देर शाम तक आपूर्ति बहाल होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि केवल खुदागंज फीडर मे सिर्फ खुदागंज टाउन को ही सही किया जा सका है।

----

नवाबगंज व हजियांपुर बिजली घर ठप

नवाबगंज : नीबकरोरी विद्युत केंद्र से आने वाली मेन लाइन में खराबी होने से आपूर्ति को ब्रेक डाउन कर दिया गया। जिससे नवाबगंज व हजियांपुर बिजली घर से जुड़े दो सैकड़ा गांवों की आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गयी। नवाबगंज बिजली घर से जुड़े टाउन फीडर, अठसेनी फीडर, सिरमौरा बांगर फीडर, रूरल फीडर से जुड़े एक सैकड़ा ग्रामों को विद्युत आपूर्ति के लिए गयी लाइन के तारों के आपस में टकराकर उलझने, कई जगहों पर बिजली के खंभे टूटने व लाइनों पर पेड़ गिरने से आपूर्ति पूरी तरह ठप है। एसएसओ पूर्व सैनिक पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह आंधी व बरसात को लेकर मेन लाइन ब्रेक डाउन है। पेट्रोलिग कर तारों को ठीक कर आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। शमसाबाद क्षेत्र में भी लगभग 100 गांव की बिजली ठप है।

chat bot
आपका साथी