बारिश से हुए जलभराव ने थामा शहर का यातायात

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद तेज उमस के बीच सोमवार दोपहर अचानक तेज बारिश हुई जिससे लोग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Sep 2020 07:58 PM (IST) Updated:Mon, 14 Sep 2020 07:58 PM (IST)
बारिश से हुए जलभराव ने थामा शहर का यातायात
बारिश से हुए जलभराव ने थामा शहर का यातायात

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : तेज उमस के बीच सोमवार दोपहर अचानक तेज बारिश हुई, जिससे लोगों को कुछ देर के लिए गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन जलभराव के चलते शहर का यातायात थम गया। हालात यह हो गए कि नालियों की गंदगी सड़क पर आ गई थी। पैदल यात्रियों को गंदगी से होकर निकलना पड़ा।

बारिश से मोहल्ला खटकपुरा इज्जत खां में इस कदर पानी भरा कि पैदल निकल रहे लोग गंदगी से परेशान हो गए। साइलेंसर में पानी जाने से बाइकें बंद हो गईं। तलैया फजल इमाम मोड़ के निकट मुख्यमार्ग पर इस कदर जलभराव हुआ कि वाहनों का जाम लग गया। लोग देर तक फंसे रहे। कोतवाली की जीप में घूम रहे सिपाही जाम में फंसने के बावजूद नजारा देखते रहे। काफी देर बाद स्थिति सामान्य हो सकी। तलैया फजल इमाम के अंदर भी जलभराव होने से लोग घरों में कैद हो गए। मदारवाड़ी में बह रही तेज धार से आवाजाही एक घंटे तक बंद रही, जिससे लोगों को काफी कठिनाई हुई। अन्य गली-मोहल्लों में भी जबरदस्त जलभराव हुआ।

chat bot
आपका साथी