सीढ़ी के सहारे घर में उतरे चोरों ने नकदी जेवर उड़ाए

संवाद सूत्र, मोहम्मदाबाद : गांव नगला वाले निवासी हरनाथ ¨सह परिवार सहित घर में सो रहे थे। चो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Aug 2017 03:00 AM (IST) Updated:Sun, 20 Aug 2017 03:00 AM (IST)
सीढ़ी के सहारे घर में उतरे चोरों ने नकदी जेवर उड़ाए
सीढ़ी के सहारे घर में उतरे चोरों ने नकदी जेवर उड़ाए

संवाद सूत्र, मोहम्मदाबाद : गांव नगला वाले निवासी हरनाथ ¨सह परिवार सहित घर में सो रहे थे। चोर रात में घर के पिछवाड़े सीढ़ी लगाकर उतर गए और कमरे में रखा बक्सा उठा ले गए। घर से लगभग 100 मीटर दूर जितेंद्र ¨सह खेत में बक्सा का कुंडा तोड़कर उसमें रखी दो जोड़ी पायल, बेसर, सोने की चेन, अंगूठी और दस हजार रुपये निकाल लिए। कपड़ों से भरा बक्सा खेत में ही पड़ा छोड़ दिया। सुबह महिलाएं खेतों में शौच के लिए गयीं तो बक्सा पड़ा होने की जानकारी गांव में दी। हरनाथ ¨सह मौके पर गए और खेत में पड़े बक्से व कपड़ों की पहचान की। हरनाथ ¨सह ने बताया कि लगभग एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गयी।

chat bot
आपका साथी