जांच करने गए चौकी प्रभारी ने महिला से की अभद्रता, एक लाख मांगे

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद रुपये के लेनदेन की शिकायत की जांच करने गए दारोगा पर व्यापार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 07:41 PM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 07:41 PM (IST)
जांच करने गए चौकी प्रभारी ने महिला से की अभद्रता, एक लाख मांगे
जांच करने गए चौकी प्रभारी ने महिला से की अभद्रता, एक लाख मांगे

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : रुपये के लेनदेन की शिकायत की जांच करने गए दारोगा पर व्यापारी ने पत्नी से अभद्रता करने एवं एक लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। व्यापारी ने दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए न्यायालय में प्रार्थनापत्र दिया है।

शहर कोतवाली के मोहल्ला मुफ्ती साहब बूरावाली गली निवासी रामकुमार ने सीजेएम न्यायालय में शहर कोतवाली की पल्ला चौकी प्रभारी बालकुमार त्रिपाठी के खिलाफ प्रार्थनापत्र दिया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि पत्नी नीलम देवी का रुपयों का लेनदेन संजीव कुमार की पत्नी माधुरी के साथ हुआ था। संजीव ने झूठे तथ्यों पर आधारित प्रार्थनापत्र दिया। उसी की जांच करने पल्ला चौकी प्रभारी 29 सितंबर को उनके घर आए। उन्होंने चौकी प्रभारी को बताया कि उन्होंने ब्याज सहित रुपया खाते में ट्रांसफर कर दिया है। इतना सुनते ही चौकी प्रभारी नाराज हो गए और गालीगलौज कर हमलावर हो गए, उन्होंने पत्नी से अभद्रता की। उनके अधिवक्ता दीपक द्विवेदी ने बताया दारोगा ने एक लाख रुपये रिश्वत मांगी और कहा कि उन्हें इंस्पेक्टर व सीओ को भी हिस्सा देना है। उन्होंने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को भी प्रार्थनापत्र भेजा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ल ने बताया कि उन्हें प्रकरण की जानकारी नहीं है।

chat bot
आपका साथी