खाद्य सुरक्षा टीम के उत्पीड़न के विरोध में बंद रहा किराना बाजार

संवाद सहयोगी, कायमगंज : दीपावली पर्व पर बाजारों में रौनक के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग के कथित

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Nov 2018 10:52 PM (IST) Updated:Sun, 04 Nov 2018 10:52 PM (IST)
खाद्य सुरक्षा टीम के उत्पीड़न के विरोध में बंद रहा किराना बाजार
खाद्य सुरक्षा टीम के उत्पीड़न के विरोध में बंद रहा किराना बाजार

संवाद सहयोगी, कायमगंज : दीपावली पर्व पर बाजारों में रौनक के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग के कथित उत्पीड़न व अवैध वसूली के विरोध में रविवार को किराना बाजार बंद रहा। दोपहर बाद व्यापारी नेताओं व प्रशासनिक अफसरों से वार्ता करने के बाद किराना बाजार खुला। ऐसे में दीपावली पर्व के चलते खरीदारी को बाजार आए लोग परेशान रहे।

गौरतलब है कि शनिवार को किराना बाजार में सैंप¨लग करने पहुंचे खाद्य सुरक्षा अफसरों की टीम के सामने हंगामे के बीच मारपीट पर व्यापारी नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। इसके विरोध में किराना बाजार बंद रहा। व्यापार मंडल कंछल व बंसल गुट के व्यापारी नेता व किराना ट्रेड कमेटी बंदी में सक्रिय रही। बंदी के दौरान कोतवाली पुलिस पहुंची व जानकारी की कि कोई जबरन दुकानें तो बंद रहीं करा रहा। दुकानदारों ने कहा, उन्होंने उत्पीड़न के विरोध में स्वेच्छा से ही दुकानें बंद की हैं। दुकानदारों ने बताया कि शनिवार को व्यापार मंडल के नेताओं, खाद्य सुरक्षा अधिकारियों व पुलिस प्रशासन की संयुक्त बैठक में तय हो गया था कि सैंपल भरने के लिए व्यापार मंडल के दो पदाधिकारियों को साथ रखा जाएगा। फिर भी खाद्य सुरक्षा अफसरों की टीम व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों को साथ लिए बिना सैंपल लेने गई। वहीं अवैध वसूली के लिए दबाव बनाने पर हंगामा हुआ। व्यापारियों की प्रमुख मांग रही कि अवैध वसूली के लिए दबाव बनाने को उत्पीड़न न किया जाए व व्यापारी नेताओं पर दर्ज झूठा मुकदमा वापस हो। हालांकि किराना व्यापारियों ने अनिश्चितकालीन आंदोलन की घोषणा की थी। बाद में व्यापारी नेताओं व अफसरों की बातचीत के बाद व्यापार मंडल नेताओं ने बाजार खुलवा दिया।

chat bot
आपका साथी