सपाइयों व भाजपाइयों के खिलाफ दर्ज मुकदमे ठंडे बस्ते में

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : जिला सहकारी बैंक में आमसभा की बैठक के दौरान 3 फरवरी को

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Feb 2019 08:09 PM (IST) Updated:Tue, 05 Feb 2019 08:09 PM (IST)
सपाइयों व भाजपाइयों के खिलाफ दर्ज मुकदमे ठंडे बस्ते में
सपाइयों व भाजपाइयों के खिलाफ दर्ज मुकदमे ठंडे बस्ते में

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : जिला सहकारी बैंक में आमसभा की बैठक के दौरान 3 फरवरी को सपा व भाजपा नेताओं के बीच हुए संघर्ष में दर्ज मुकदमों को पुलिस ने फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिया है। धरपकड़ अभियान चलाने के बजाए पुलिस नोटिस जारी कर पक्षकारों के बयान दर्ज करेगी। बैठक में बवाल की भनक पुलिस के खुफिया विभाग को भी न मिल पाने को लेकर उनकी क्षमता पर सवाल उठ रहे हैं।

फतेहगढ़ स्थित जिला सहकारी बैंक में 3 फरवरी को आमसभा की बैठक बुलाई गई थी। इस दौरान भाजपा व सपा नेताओं में संघर्ष हो गया था, जिसमें कई लोग घायल हुए थे। भाजपा का आरोप है कि बैठक के माध्यम से बैंक के बोर्ड की ओर से की गई धांधलियों पर पर्दा डालने का प्रयास किया जाएगा। भाजपा ने इस संबंध में कई शिकायतें कर रखी हैं। बवाल की भनक पुलिस के खुफिया तंत्र एलआइयू को भी नहीं लग सकी थी। इससे पुलिस की भूमिका को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र कठेरिया ने सपा नेताओं के खिलाफ व बैंक की अध्यक्ष मनोरमा यादव की ओर से भाजपा नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। दोनों मुकदमों की विवेचना सीओ सिटी रामलखन सरोज कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुकदमों की विवेचना में अभी कोई प्रगति नहीं हुई है। वह नोटिस जारी कर संबंधित पक्षों को बयान देने के लिए बुलाएंगे।

chat bot
आपका साथी