तहसील समाधान दिवस में डीएम के तेवर तल्ख

संवाद सहयोगी, कायमगंज : तहसील समाधान दिवस में इस बार डीएम मोनिका रानी के तेवर बेहद तल्ख दिखे। करीब

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jun 2018 06:36 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jun 2018 06:36 PM (IST)
तहसील समाधान दिवस में डीएम के तेवर तल्ख
तहसील समाधान दिवस में डीएम के तेवर तल्ख

संवाद सहयोगी, कायमगंज : तहसील समाधान दिवस में इस बार डीएम मोनिका रानी के तेवर बेहद तल्ख दिखे। करीब 8 गांवों में पट्टे की जमीनों से अवैध कब्जे न हटने की लगातार शिकायतों पर उन्होंने संबंधित कानूनगो को निलंबित करने की सख्त चेतावनी दी। कंपिल क्षेत्र में अवैध खनन न रुकने पर एसडीएम को इंगित करते हुए सात दिन में प्रभावी कार्रवाई को कहा। नवाबगंज विकास खंड के कई प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई के समय उपस्थित न रहने पर वहां के प्रभारी बीडीओ-एडीओ (एसआइबी) का वेतन रोकने का आदेश दिया।

समाधान दिवस में शिकायतों की संख्या बढ़ती जाने व पंजीकृत शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण समाधान न होने से नाराज डीएम ने कड़े तेवरों के बीच विभिन्न विभागों के अधिकारियों को बिना डांटे अपनी विशिष्ट शैली से उनकी खूब क्लास लगाई। आमतौर सौम्य रहकर सुझाव वाली शैली से काम करने वाली डीएम के तेवर इस बार तल्ख दिखे। तहसील दिवस में कुछ गांवों से पट्टे की जमीनों से अवैध कब्जे न हटने की शिकायतों पर डीएम ने इस खेल को समझते हुए साफ लहजे में चेतावनी दी कि संबंधित इन 7-8 गांवों के कानूनगो खुद ही कब्जे हटवा दें। उनके विजिट करने पर यदि अवैध कब्जे मिले तो वह सस्पेंड होंगें। कंपिल क्षेत्र में अवैध खनन न रुकने पर एसडीएम को इंगित करते हुए सात दिन में प्रभावी कार्रवाई को कहा। नवाबगंज ब्लाक की विकास संबंधी शिकायतों पर सुनवाई के दौरान बीडीओ नवाबगंज को तलब करने पर एडीओ (पीपी) देवराज ¨सह प्रस्तुत तो हुए, लेकिन खुद को नया बताकर कोई सही उत्तर न दे सके। उन्होंने कहा कि बीडीओ का चार्ज एडीओ (एसआइवी) प्रेमपाल ¨सह पर है, वह समाधान दिवस में आए नहीं है। इस पर नाराज डीएम ने उनका वेतन रोकने का आदेश दिया। ग्राम लालपुर पट्टी निवासी जितेंद्र बाल्मीक ने शिकायत की दबंगों के ग्राम पंचायत व अस्पताल की जगह पर कब्जा कर लिया है। इस पर डीएम ने आदेश दिया कि यदि अवैध कब्जा न हटे तो एफआइआर कराई जाए। समाधान दिवस में 280 प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई हुई जिसमें 25 का त्वरित निस्तारण हुआ। एसडीएम बीके दुबे, सीओ नरेश कुमार, सीएमओ अरुण कुमार, डीएफओ प्रमोद कुमार उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी