चालक व परिचालकों को महिलाओं के सम्मान का पाठ पढ़ाया

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद परिवहन कार्यालय में गुरुवार को मिशन शक्ति के तहत रोडवेज के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 10:26 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 10:26 PM (IST)
चालक व परिचालकों को महिलाओं के सम्मान का पाठ पढ़ाया
चालक व परिचालकों को महिलाओं के सम्मान का पाठ पढ़ाया

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : परिवहन कार्यालय में गुरुवार को मिशन शक्ति के तहत रोडवेज के चालक परिचालकों को वर्चुअल प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें बताया गया कि यात्रा के दौरान महिलाओं व युवतियों के साथ सम्मान से पेश आएं। इसके साथ ही ट्रैफिक नियमों के बारे में भी जानकारी दी गई।

यात्री एवं मालकर अधिकारी विजय किशोर आनंद ने बताया कि परिवहन आयुक्त के निर्देश पर रोडवेज के चालकों व परिचालकों को बुलाया गया था। महिलाओं का सम्मान करने और उनके साथ अच्छा व्यवहार करने के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि सभी चालकों परिचालकों को सड़क सुरक्षा अभियान के तहत भी विस्तार से जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि ट्रैफिक नियमों का पालन करने से हादसों से बचा जा सकता है। इस दौरान चालक, परिचालक व कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी