स्वाट टीम ने ट्रेनों व बसों में खोए 25 मोबाइल खोज निकाले

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : गुम हुए 25 मोबाइलों को स्वाट टीम ने खोज निकाले। गुरुवार को पुि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Oct 2018 10:22 PM (IST) Updated:Thu, 25 Oct 2018 10:22 PM (IST)
स्वाट टीम ने ट्रेनों व बसों में खोए 25 मोबाइल खोज निकाले
स्वाट टीम ने ट्रेनों व बसों में खोए 25 मोबाइल खोज निकाले

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : गुम हुए 25 मोबाइलों को स्वाट टीम ने खोज निकाले। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने धारकों को मोबाइल वितरित किए।

किसी का ट्रेन में तो किसी का बस व बाजार जाते वक्त मोबाइल गिर गए थे। कीमती मोबाइलों की बरामदगी के लिए लोगों ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई थी। एसपी ने स्वाट टीम को मोबाइल बरामदगी के लिए निर्देश दिए। स्वाट टीम में शामिल सतेंद्र कुमार, अनुराग कुमार और प्रदीप कुमार ने गुम हुए उक्त मोबाइलों के खोज निकाला। मोबाइल की बरामदगी के लिए पुलिस को अलीगढ़ तक जाना पड़ा। गुरुवार को मोबाइल धारकों को पुलिस लाइन में बुलाया गया। यहां पर पुलिस अधीक्षक ने कार्यालय में धारकों को मोबाइल वितरित किए। हालांकि इस दौरान महिला व युवती सहित दस लोग ही मोबाइल लेने पहुंच सके। इन लोगों में शिक्षक व शिक्षिका और रिटायर कर्मी, व्यापारी हैं। एसपी ने बताया कि कुछ मोबाइल उन लोगों के हाथों में चले गए जो अंजान थे। वहीं कुछ मोबाइल गलत लोगों के पास पहुंच गए थे। वह लोग अभी पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। उन लोगों की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी