निलंबित शिक्षक की जेब काट 14 हजार निकाले

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : टेंपो से जा रहे निलंबित शिक्षक की जेब काट 14 हजार रुपये पार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Apr 2018 06:37 PM (IST) Updated:Sun, 15 Apr 2018 10:09 PM (IST)
निलंबित शिक्षक की जेब काट 14 हजार निकाले
निलंबित शिक्षक की जेब काट 14 हजार निकाले

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : टेंपो से जा रहे निलंबित शिक्षक की जेब काट 14 हजार रुपये पार कर दिए गए। उन्होंने कोतवाली में घटना की तहरीर दी।

नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव उखरा निवासी निलंबित शिक्षक अनिल कुमार यादव ने कोतवाली में तहरीर दी कि वह नवाबगंज से टेंपो पर बैठकर शनिवार देर शाम फर्रुखाबाद आ रहे थे। देवरामपुर रेलवे क्रा¨सग के निकट टेंपो में दो अन्य किशोर उनके पास बैठ गए। एक किशोर ने कहा कि उसे उल्टी आ रही है। इससे वह किनारे बैठ गया। लालगेट के निकट वह टेंपो से उतरे और आवास विकास जाने के लिए दूसरे टेंपो में बैठे। इसी बीच उनका ध्यान पैंट की जेब पर गया। जेब कटी थी और उसमें रखे 14 हजार रुपये गायब थे। वह तुरंत उतरकर लालगेट पर गए और उसी टेंपो की खोजबीन करने लगे, लेकिन पता नहीं चल सका। पुलिस ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन देकर टरका दिया। अनिल ने बताया कि टेंपो चालक की आयु करीब 15 वर्ष थी। उसमें देवरामपुर से सवार हुए जेबकतरे भी चालक की ही उम्र के थे। चालक ने उनसे किराया भी नहीं लिया था।

chat bot
आपका साथी