एसपी ने समीक्षा कर लंबित विवेचनाओं को निपटाने का दिया निर्देश

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बुधवार को शहर कोतवाली मे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 07:43 PM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 07:43 PM (IST)
एसपी ने समीक्षा कर लंबित विवेचनाओं को निपटाने का दिया निर्देश
एसपी ने समीक्षा कर लंबित विवेचनाओं को निपटाने का दिया निर्देश

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बुधवार को शहर कोतवाली में चौकी प्रभारियों के साथ बैठक कर लंबित विवेचनाओं व अपराध की समीक्षा की। उन्होंने विवेचनाओं के निस्तारण व वांछितों की गिरफ्तारी पर खासा जोर दिया। हिदायत दी कि न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंट पर तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए। पुलिस अधीक्षक ने विवेचनाओं का समय से निस्तारण करने के साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी नियमानुसार करने के लिए कहा। न्यायालय से जारी होने वाले वारंट व सम्मन पर शत-प्रतिशत पालन करने का निर्देश दिया। ऑनलाइन शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की। कोरोना क‌र्फ्यू का पालन कराने में विशेष जोर दिया। उन्होंने कोतवाली प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए नियमों को न मानने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को कहा। सीओ सिटी नितेश कुमार, कोतवाली प्रभारी वेदप्रकाश पांडेय, चौकी प्रभारी व दारोगा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी