खाली कराकर सिटी अस्पताल किया गया सैनिटाइज

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद सिटी अस्पताल से रेफर किए गए मौरंग गिट्टी व्यापारी के कानपुर म

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 05:33 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 05:33 PM (IST)
खाली कराकर सिटी अस्पताल किया गया सैनिटाइज
खाली कराकर सिटी अस्पताल किया गया सैनिटाइज

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : सिटी अस्पताल से रेफर किए गए मौरंग गिट्टी व्यापारी के कानपुर में कोरोना संक्रमित निकलने पर गुरुवार देर रात इंफेक्शन प्रीवेंशन कमेटी ने नर्सिंग होम का निरीक्षण किया। भर्ती मिले मरीजों को रेफर कर अस्पताल खाली करा दिया गया। शुक्रवार को नर्सिंग होम में सैनिटाइज कराया गया।

कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव गगनी निवासी एचआइवी पीड़ित मौरंग गिट्टी व्यापारी को विगत 31 मई को शहर के बढ़पुर स्थित सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां से दो जून को उन्हें कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया था। गुरुवार को कानपुर में व्यापारी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग की इंफेक्शन प्रीवेंशन कमेटी ने अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण किया। अस्पताल में 23 मरीज भर्ती मिले। डॉ. दलवीर सिंह ने संचालक डॉ. अजीत गंगवार को अस्पताल खाली करने के निर्देश दिए।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि शासन की गाडलाइन के अनुसार नर्सिंग होम 24 घंटे के लिए बंद कराकर पुलिस बल तैनात करा दिया गया है। जिससे मरीजों को रोका जा सके। सैनिटाइज कराकर नर्सिंग होम खोला जाएगा।

chat bot
आपका साथी