महिला की मौत के मामले में पति व सास सहित तीन पर रिपोर्ट

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद स्वर्गधाम में अंतिम संस्कार रुकवाकर पुलिस ने मंगलवार देर शाम मि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 05:43 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 05:43 PM (IST)
महिला की मौत के मामले में पति व सास सहित तीन पर रिपोर्ट
महिला की मौत के मामले में पति व सास सहित तीन पर रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : स्वर्गधाम में अंतिम संस्कार रुकवाकर पुलिस ने मंगलवार देर शाम महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था। उसके पिता की ओर से पति व सास सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पिता के मौजूद न होने से बुधवार को पोस्टमार्टम नहीं हो सका।

जनपद शाहजहांपुर थाना रौजा के गांव लोधीपुर निवासी युवक आकाश मिश्रा ने करीब डेढ़ माह पहले बरेली निवासी युवती शबाना से प्रेमविवाह कर लिया था। शादी के बाद शबाना ने अपना नाम शिवानी मिश्रा रख लिया था। शिवानी अपने पति आकाश व सास के साथ फतेहगढ़ के मोहल्ला ग्रानगंज में किराए पर कमरा लेकर रह रही थीं। मंगलवार को उनकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। पुलिस ने पांचालघाट स्थित स्वर्गधाम पर अंतिम संस्कार रोककर शव पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया था। जनपद बरेली थाना शीशगढ़ के गांव बीसलपुर निवासी फरियाद ने फतेहगढ़ कोतवाली में आकाश मिश्रा, उनकी मां रमा देवी उर्फ रामदेवी व ग्रानगंज निवासी रिश्तेदार बृजेश पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। रिपोर्ट के अनुसार फरियाद की पुत्री शबाना को आकाश मिश्रा गत माह ले आया था। उन्होंने शीशगढ़ थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 11 अगस्त को उन्हें पता चला कि पुत्री की मौत हो गई है। शबाना को आकाश मिश्रा, उसकी मां रामादेवी व रिश्तेदार बृजेश पांडेय प्रताड़ित करते थे। आकाश ने उसके साथ शादी कर ली थी। रिपोर्ट लिखाने के बाद फरियाद पोस्टमार्टम हाउस नहीं आए। जिससे पोस्टमार्टम नहीं हो सका। फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी जयप्रकाश पाल ने बताया कि पिता मुकदमा दर्ज कराने के बाद कोतवाली से चले गए। शव उनकी सुपुर्दगी में दिया जाना था। इसी वजह से पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। उनसे संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी