काउंटरों पर बसें खड़ी न मिलने से क्षेत्रीय प्रबंधक नाराज

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद राज्य सड़क परिवहन निगम इटावा के क्षेत्रीय प्रबंधक व सेवा प्रबंधक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 07:29 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 07:29 PM (IST)
काउंटरों पर बसें खड़ी न मिलने से क्षेत्रीय प्रबंधक नाराज
काउंटरों पर बसें खड़ी न मिलने से क्षेत्रीय प्रबंधक नाराज

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : राज्य सड़क परिवहन निगम इटावा के क्षेत्रीय प्रबंधक व सेवा प्रबंधक ने शुक्रवार को अचानक रोडवेज बस स्टेशन पर फतेहगढ़ वर्कशॉप का निरीक्षण किया। बसें काउंटरों पर खड़ी नहीं थीं। इसको लेकर क्षेत्रीय प्रबंधक ने नाराजगी जताई और सभी बसें काउंटरों पर ही खड़ी करने की हिदायत दी।

क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी व क्षेत्रीय सेवा प्रबंधक सुरेंद्र प्रताप दोपहर बाद अचानक फतेहगढ़ वर्कशाप पहुंचे। उन्होंने बसों का निरीक्षण किया। इसके बाद दोनों अधिकारी फर्रुखाबाद बस स्टेशन आए। पैंडल सैनिटाइजर मशीन पर आनन-फानन में एक बोतल रख दी गई। क्षेत्रीय प्रबंधक ने उसे चलाकर भी देखा। उन्होंने बोतल में पर्याप्त सैनिटाइजर डालने के निर्देश दिए। यात्री प्रतीक्षालय हॉल के साइड में लगे जाले को साफ करवाने के लिए कहा। बसों को खड़ा करने के लिए अलग-अलग शहरों के बोर्ड लगाकर ठोकर बनाई गई है, ताकि बसें नीयत स्थान पर ही खड़ी की जाएं, लेकिन बसें चालक-परिचालक इधर-उधर खड़ी कर रहे हैं। इससे यात्रियों को अपने गंतव्य की बसें ढूंढने में दिक्कत होती है। क्षेत्रीय प्रबंधक ने नाराजगी जताते हुए हिदायत दी कि बसें नीयत स्थान पर ही खड़ी हों। कुछ देर रुककर वह इटावा के लिए रवाना हो गए। एआरएम आरएस यादव, संचालन प्रभारी गौरीशंकर, बस स्टेशन के प्रभारी ज्ञानप्रकाश पाठक आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी