तैयारी: कुंभ से पहले गंगाजल स्वच्छ करने की कवायद

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : प्रयागराज में कुंभ व पांचालघाट की रामनगरिया शुरू होने में कु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Dec 2018 11:18 PM (IST) Updated:Fri, 21 Dec 2018 11:18 PM (IST)
तैयारी: कुंभ से पहले गंगाजल स्वच्छ करने की कवायद
तैयारी: कुंभ से पहले गंगाजल स्वच्छ करने की कवायद

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : प्रयागराज में कुंभ व पांचालघाट की रामनगरिया शुरू होने में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। इसके बावजूद जिले में चार नालों का पानी सीधे गंगा में गिरकर उसे प्रदूषित कर रहा था। 'जागरण' ने अभियान चलाया तो इन नालों पर अवरोध लगाकर उनमें जाने वाले कचरे को गंगा में गिरने से रोका जाएगा।

गौरतलब है कि 'जागरण' में दिनांक 18 नवंबर के अंक में 'शासन के प्रयास पर बट्टा लगा रहे जिले के अफसर' और 17 दिसंबर के अंक में 'यहां दिखावे के ताले, गंगा में गिर रहे नाले' शीर्षक से समाचार प्रकाशित किए थे। उसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया। गंगा की धार में नालों का प्रदूषित पानी सीधे न जाए इसके लिए एनपीसीसी ल्यूरीटेप कंपनी के कर्मचारियों ने धीमरपुरा नाले में प्लास्टिक, कचरा रोकने को अवरोध लगाने का काम शुरू कर दिया है। कंपनी के कर्मचारी शुक्रवार को काम में जुटे रहे। पांचालघाट पर धीमरपुरा के निकट गंगा में गिर रहे नाले में टै¨पग का काम कंपनी के टेक्निकल इंजीनियर कृष्णा श्रीवास्तव की देखरेख में चल रहा है। उनके निर्देशन में काम कर रहे वरुण मजदूरों से नाले पर अवरोध लगवा रहे हैं। वरुण ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में दस लाख लीटर प्रतिदिन जलशोधन की क्षमता है। प्रथम चरण में अवरोध लगाए जा रहे हैं, जिसमें प्लास्टिक, कचरा, पॉलीथिन आदि रोकी जाएगी। इसके बाद एक जगह प्वाइंट बनाया जाएगा, जहां केमिकल डाला जाएगा, जिससे पानी शोधित होकर गंगा में जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि कुंभ शुरू होने से पहले वह टै¨पग के काम को पूरा कर लेंगे। भैरव घाट नाला मोड़ने की कसरत

शहर का अधिकांश गंदा पानी गांव माधौपुर से भैरव घाट होकर जाने वाले नाले से गंगा में गिरता है। पांचालघाट पर रामनगरिया से पहले हर वर्ष माधौपुर के पास नाले को मोड़ने के लिए खोदाई की कसरत की जाती है। अधिकारियों ने दो दिन पहले इस पर काम शुरू करने का निर्देश पालिका को दिया था। नगरपालिका के मुख्य सफाई निरीक्षक केपी ¨सह ने बताया कि माधौपुर के पास दो जेसीबी नाला खोदने के लिए लगा दी गई हैं।

chat bot
आपका साथी