छेड़छाड़ में एसओ व दारोगा सहित सात के खिलाफ याचिका

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : नाली खोदने का विरोध करने पर महिला से घर में घुसकर छेड़छ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Oct 2018 06:34 PM (IST) Updated:Wed, 17 Oct 2018 06:34 PM (IST)
छेड़छाड़ में एसओ व दारोगा सहित सात के खिलाफ याचिका
छेड़छाड़ में एसओ व दारोगा सहित सात के खिलाफ याचिका

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : नाली खोदने का विरोध करने पर महिला से घर में घुसकर छेड़छाड़ व मारपीट की गई। मामले में नवाबगंज थानाध्यक्ष व दारोगा सहित सात लोगों के खिलाफ एससी-एसटी न्यायालय में याचिका दायर की गई। न्यायाधीश ने घटना के संबंध में पुलिस से आख्या तलब की है।

नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव उखरा निवासी महिला ने न्यायालय में दायर याचिका में कहा, अनुसूचित जनजाति की है। सात अगस्त को वह अपने घर में खाना बना रही थी। तभी एसओ रजनेश चौहान, दारोगा हरिओम शर्मा, गांव के राजीव उर्फ राजेश यादव, राजेंद्र प्रसाद दीक्षित, जितेंद्र दीक्षित, उमाशंकर व अतुल जेसीबी लेकर आए और दरवाजे पर नाली खोदने लगे। विरोध किया तो अभद्रता करते हुए हमलावर हो गए। बचने के लिए वह घर में भाग गईं तो सभी घर के अंदर घुस आए और छेड़छाड़ कर मारपीट की। आरोपियों ने धमकी दी कि घटना की शिकायत किसी से की तो पति का एनकाउंटर करा देंगे। मामले में अपर जिला जज सरवर हुसैन रिजवी ने पुलिस से आख्या तलब की है।

chat bot
आपका साथी