गंगा का जलस्तर बढ़ते ही पैंटून पुल का सपना टूटा

- गंगा की चौड़ाई हुई दो सौ चालीस मीटर - पीडब्ल्यूडी ने पुल का काम बंद कराया संवाद सूत्र क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 05:18 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:18 PM (IST)
गंगा का जलस्तर बढ़ते ही पैंटून पुल का सपना टूटा
गंगा का जलस्तर बढ़ते ही पैंटून पुल का सपना टूटा

- गंगा की चौड़ाई हुई दो सौ चालीस मीटर

- पीडब्ल्यूडी ने पुल का काम बंद कराया

संवाद सूत्र, कमालगंज : महमदगंज मड़ैयन घाट पर बन रहे पैंटून पुल का काम गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण बंद कर दिया गया है। जिस कारण गंगापार के लोगों के लिए पैंटून पुल सिर्फ स्वप्न बन कर रह गया है।

महमदगंज मड़ैयन घाट पर लोक निर्माण विभाग द्वारा 130 मीटर लंबे पैंटून पुल का निर्माण शुरू कराया गया था। पुल में 28 पैंटून (ढोल) लगाकर व पटरे आदि डालकर तैयार कर लिया गया था। नवरात्र के प्रथम दिन पुल यातायात के लिए खोलने की तैयारी कर ली गई थी, लेकिन गंगा में कुछ पानी बढ़ जाने से पुल पर चढ़ने की ठोकर (एप्रोच) तैयार नहीं हो सकी थी। गुरुवार को गंगा के जलस्तर मे बढ़ोत्तरी के बाद जेई वीरपाल सिंह ने गंगा की चौड़ाई नपवाई तो करीब 240 मीटर निकली। जेई ने बताया कि पुल के बाद करीब 110 मीटर और पानी है। उनके पास 14 जोड़ा ड्रम थे, जिन्हें लगवा दिया गया है। अचानक गंगा में पानी बढ़ जाने के कारण काम बंद कराना पडा। गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण बनाया गया पैंटून भी बहाव के कारण थोड़ा टेड़ा पड़ गया है। जेई ने बताया कि गंगा का जलस्तर कम होने के बाद ही पानी सूखने पर पैंटून की व्यवस्था सही की जाएगी। वहीं गंगापार के गढि़या निवासी रामप्रकाश, वीरेंद्र कुमार, गुलाब सिंह व जोगेंद्र कुमार ने बताया कि पुल न बनने के कारण कमालगंज आने के लिए करीब 60 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती है। लोगों का कहना है कि इस बार दीपावली पर भी पुल से होकर गुजरना सिर्फ स्वप्न लग रहा है।

chat bot
आपका साथी