सौभाग्य के कनेक्शन में अमानक मीटर, रोशनी के भी लाले

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी सौभाग्य योजना में घर-घर बिजली पहुंच

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Nov 2018 10:38 PM (IST) Updated:Sun, 04 Nov 2018 10:38 PM (IST)
सौभाग्य के कनेक्शन में अमानक मीटर, रोशनी के भी लाले
सौभाग्य के कनेक्शन में अमानक मीटर, रोशनी के भी लाले

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी सौभाग्य योजना में घर-घर बिजली पहुंचाने को मुफ्त में कनेक्शन दिए जा रहे। महंगी दरों पर हुए अनुबंध के बावजूद फर्मों के कर्मचारी वसूली से बाज नहीं आ रहे। यही नहीं मीटर भी अमानक तरीके से लगाए जा रहे। वहीं कनेक्शन के एक माह बाद भी उपभोक्ताओं को रोशनी के लाले हैं।

मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव सकवाई, तेरा, हरकमपुर, गाजीपुर आदि गांवा में सौभाग्य योजना के तहत ग्रामीणों को कनेक्शन दिए गए। अवर अभियंता सतेंद्र कुमार ने बताया कि जब वह इन गांवों में पहुंचे तो मीटर ही अमानक लगे मिले। कील ठोककर लगाए जा रहे मीटर एक सप्ताह में ही उखड़ रहे हैं। इससे विभाग को लाखों रुपये राजस्व की क्षति होना संभव है। नियमानुसार दीवार में ड्रिल मशीन से छेद कर उसमें प्लास्टिक की गुल्ली लगाने के बाद मीटर लगना चाहिए। इन गांवों में कार्यदायी संस्था अशोका बिल्डकान के कर्मचारियों ने कील ठोककर ही मीटर लगाए हैं। इसके अलावा गांव जरौनी नगला व इंदर नगला में कार्यदायी संस्था आरकेआइ के कर्मचारियों ने कनेक्शन दिए। एसडीएम के सामने ग्रामीणों ने 250 रुपये वसूली किए जाने की शिकायत की थी। इस पर एसडीएम ने उपखंड अधिकारी को ग्रामीणों की सूची बनाकर फर्म के कर्मचारियों से रुपये वापस कराने के आदेश दिए थे। यही नहीं एक माह बीतने के बाद भी कर्मचारियों ने कनेक्शन चालू नहीं किए। मीटर के ऊपर केबल लपेट दिया गया। अवर अभियंता ने बताया कि उन्होंने मामलों की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से भी की है। अमानक कार्यों से राजस्व को नुकसान पहुंचने के साथ ही विभाग की छवि भी खराब की जा रही है।

chat bot
आपका साथी