खोजे नहीं मिलीं चतुर्वेदी दंपती की 17 स्लीपर बसों की पत्रावलियां

छिबरामऊ व मैनपुरी में हादसे की शिकार हुई बसों सहित 17 स्लीपर बसों की पत्रावलियां जांच में गायब पाई गईं। एआरटीओ ने अज्ञात के खिलाफ फतेहगढ़ कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जागरण ने 13 जनवरी के अंक में स्लीपर बसों की पत्रावलियां गायब होने का समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था। मैनपुरी में हुए हादसे के समय भी कार्यालय से पत्रावलियां गायब हो गई थीं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 10:27 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 06:03 AM (IST)
खोजे नहीं मिलीं चतुर्वेदी दंपती की 17 स्लीपर बसों की पत्रावलियां
खोजे नहीं मिलीं चतुर्वेदी दंपती की 17 स्लीपर बसों की पत्रावलियां

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : छिबरामऊ में हादसे का शिकार हुई बस सहित कुल 17 स्लीपर बसों की पत्रावलियां एआरटीओ कार्यालय से गायब हो गई हैं। चतुर्वेदी बस सर्विस के स्वामी दंपती की ये सभी बसों के कागजात अधिकारियों को ढूंढे नहीं मिल रहे। इसे लेकर शनिवार को एआरटीओ ने अज्ञात के खिलाफ फतेहगढ़ कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दैनिक जागरण ने 13 जनवरी के अंक में स्लीपर बसों की पत्रावलियां गायब होने का समाचार प्रकाशित किया था। तब से विभाग के अफसर इस खबर को झुठलाने में लगे थे। समाचार प्रकाशित होने के बाद अधिकारियों ने पत्रावलियों की खोजबीन शुरू की। इनमें से कुछ बसों की पत्रावलियां आगरा भेजी गई थीं। इनके वापस आने पर पता चला कि विमल चतुर्वेदी के नाम दर्ज 11 व उनकी पत्नी प्रीती चतुर्वेदी के नाम दर्ज छह स्लीपर बसों की पत्रावलियां गायब हैं। एआरटीओ शांति भूषण पांडेय ने बताया कि मैनपुरी व छिबरामऊ में हादसे का शिकार हुई दो बसों सहित 17 स्लीपर बसों की पत्रावलियां गायब हैं। फतेहगढ़ कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ इन्हें गायब करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

इन बसों की पत्रावलियां गायब

फतेहगढ़ कोतवाली में दी गई तहरीर के मुताबिक स्लीपर बस संख्या यूपी-76 एफ 9305, यूपी-76 एच 9305, यूपी-76 के 1460, यूपी-76 के 1895, यूपी-76 के 3366, यूपी-76 के 4566, यूपी-76 के 5566, यूपी-76 के 6566, यूपी-76 के 7065, यूपी-76 के 7115, यूपी-76 के 7125, यूपी-76 के 7245, यूपी-76 के 7255, यूपी-76 के 7265, यूपी-76 के 7275, यूपी-76 के 9279, यूपी-76 के 9280 व एक टेंपो यूपी-76 के 8782 की पत्रावलियां गायब हैं। कोतवाली प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि एआरटीओ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी