बाक्स) ताले में कैद एनसीडी सेल, धूल फांक रहे उपकरण

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद गैर संचारी रोग की जांच के लिए सीएमओ कार्यालय स्थित कौशलेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन पर एनसीडी सेल (नॉन कम्यूनिकेबल डिसीज) बनाया गया था जो ताले में कैद रहकर रह गया है। मंगवाए गए उपकरण धूल फांक रहे हैं। विभिन्न रोगों की जांच के लिए आने वाले मरीजों को लौटना पड़ता है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Apr 2019 11:22 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 06:09 AM (IST)
बाक्स) ताले में कैद एनसीडी सेल, धूल फांक रहे उपकरण
बाक्स) ताले में कैद एनसीडी सेल, धूल फांक रहे उपकरण

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : गैरसंचारी रोग की जांच के लिए सीएमओ कार्यालय स्थित कौशलेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन पर एनसीडी सेल (नॉन कम्यूनिकेबल डिसीज) बनाया गया था, जो ताले में कैद रहकर रह गया है। मंगवाए गए उपकरण धूल फांक रहे हैं। विभिन्न रोगों की जांच के लिए आने वाले मरीजों को लौटना पड़ता है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा गैरसंचारी रोगों में मधुमेंह, कैंसर जैसी बीमारियों के नियंत्रण के लिए कौशलेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नॉन कम्यूनिकेबल डिसीज सेल बनाई गई थी। यहां पर उपकरण भी लगवाए गए थे, लेकिन कर्मियों के न बैठने पर एनसीडी सेल ताले में कैद रहकर रह गया है। सेल में रखे उपकरण भी धूल फांक रहे हैं। सेल के न खुलने से पहुंचने वाले मरीजों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है। एनसीडी सेल के लिए फाइनेंस लॉजिस्ट की तैनाती की गई थी। तबादले के बाद उनकी जगह पर किसी की तैनाती भी नहीं हो सकी। जब कि इस सेल में तैनात अन्य कर्मी सीएमओ कार्यालय पर ही काम रहे हैं। इनमें कुछ कर्मी दूसरे पटल का काम देख रहे हैं। गैर संचारी रोगों को नियंत्रण के लिए जिले के सीएचसी केंद्रों में भी एनसीडी सेल बनाया गया है। सीएमओ डॉ. चंद्रशेखर ने बताया कि फाइनेंस लॉजिस्ट के तबादले के बाद अन्य किसी की तैनाती न होने पर सेल बंद है। उन्होंने बताया कि लोहिया अस्पताल में पहुंचने वाले रोगियों की जांच कर उन्हें सुझाव दिए जाते हैं।

chat bot
आपका साथी