मोहल्ला खटकपुरा में खुलेआम होती बिजली चोरी पकड़ी

- विभागीय अधिकारियों व पुलिस के साथ विजीलेंस टीम का छापा - कारखाना मालिक सहित 16 के खिलाफ बिजली च

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 May 2018 10:56 PM (IST) Updated:Tue, 08 May 2018 10:56 PM (IST)
मोहल्ला खटकपुरा में खुलेआम होती बिजली चोरी पकड़ी
मोहल्ला खटकपुरा में खुलेआम होती बिजली चोरी पकड़ी

- विभागीय अधिकारियों व पुलिस के साथ विजीलेंस टीम का छापा

- कारखाना मालिक सहित 16 के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : बिजली चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के तहत मंगलवार को विभागीय अधिकारियों ने पुलिस बल व विजिलेंस टीम के साथ शहर के मोहल्ला खटकपुरा में चे¨कग की। इस दौरान वहां अधिकांश घरों व कारखानों में बिजली चोरी होते मिली। चे¨कग होते देख लोग अपनी कटिया खींचने लगे। बे¨ल्डग कारखाना में बिजली चोरी पकड़ने पर उपभोक्ता की एसडीओ से नोकझोंक हो गई। अवर अभियंताओं ने कांग्रेस नेता के दो भतीजे व कारखाना मालिक सहित 16 लोगों के खिलाफ शहर कोतवाली में बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रवर्तन दल प्रभारी बृजेश कुमार मिश्र, अवर अभियंता प्रबल प्रताप ¨सह, एसआई व आरक्षियों ने क्षेत्रीय एसडीओ राहुल बाबू कटियार, अवनीश कुमार, जेई संदीप कुमार, राघवराम पांडेय, राकेश कुमार, अमित शर्मा, रंजीत मौर्य के अलावा कर्मचारी व पुलिस बल के साथ चे¨कग अभियान चलाया। शहर के रोडवेज बस स्टेशन पर बिजली चोरी पकड़ी गई। इसके बाद काफिला मोहल्ला खटकपुरा पहुंचा। यहां तारों पर कटिया पड़ी मिलीं। बे¨ल्डग कारखाना में अलग से केबिल पड़ी होने पर टीम रुक गई। केबिल काटने पर कारखाना मालिक बिजली चोरी न होने की सफाई देने लगा। इस पर एसडीओ राहुल बाबू कटियार की उनसे तीखी नोकझोंक हो गई। कांग्रेस नेता के दो भतीजे सहित 16 के खिलाफ रिपोर्ट

अवर अभियंता संदीप कुमार ने मोहल्ला खटकपुरा सिद्दीकी निवासी अरशद, आसिफ, कैकशा, टाटा, मोहल्ला गनेश प्रसाद स्ट्रीट निवासी बे¨ल्डग कारखाना मालिक मो.रहीश, लालगेट बस स्टेंड के सामने निवासी व्यापारी राजेश कुमार के खिलाफ शहर कोतवाली में बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जबकि अवर अभियंता राघवराम पांडेय ने मोहल्ला खटकपुरा सिद्दीकी निवासी मो.परवेज, मो.आरिफ अली, हसीन अहमद, शकील अहमद, मो.जलीस खां, मो.फरीद अहमद, मो.रहीस, मो.साबिर खान, आरिफा बेगम, इकबाल अंसारी, मो.अराफात अंसारी, मोहनीफ अहमद के खिलाफ शहर कोतवाली में बिजली चोरी की रिपोर्ट लिखाई है। विदित है के मो. इकबाल अंसारी व मो. अराफात कांग्रेस नेता अहमद अंसारी के भतीजे हैं। बिजली चोरी में 10 फंसे

कंपिल थाना क्षेत्र के गांव नंदी नगला व जिजौटा बुजुर्ग में अवर अभियंता सुरेंद्र प्रसाद चौहान ने टीम के साथ चे¨कग अभियान चलाकर बिजली चोरी पकड़ी। उन्होंने गांव नंदी नगला निवासी जुआड़ी ¨सह, अमर ¨सह, उदयवीर ¨सह, शिवपाल, र¨वद्र ¨सह, मनोज कुमार, राजेंद्र ¨सह, एतराज ¨सह, जिजौटा खुर्द निवासी सुधीर कुमार, उद्देश्य कुमार के खिलाफ थाने में बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

chat bot
आपका साथी