नए कनेक्शन पर मीटर चालू नहीं, हो रही बिजली चोरी

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी सौभाग्य योजना के तहत घर-घर बिजली प

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 05:54 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 05:54 PM (IST)
नए कनेक्शन पर मीटर चालू नहीं, हो रही बिजली चोरी
नए कनेक्शन पर मीटर चालू नहीं, हो रही बिजली चोरी

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी सौभाग्य योजना के तहत घर-घर बिजली पहुंचाने की कवायद पर करोड़ों रुपये खर्च हो रहे हैं। समीक्षा के बाद भी कार्यदायी संस्थाएं लापरवाही बरत रहीं हैं। रविवार को अधिशासी अभियंता के निरीक्षण के दौरान ग्रामीण कटिया डालकर बिजली जलाते मिले।

कायमगंज के अधिशासी अभियंता जीएस कशेरवाल ने जेई सुरेंद्र प्रसाद के अलावा रवींद्र यादव, सतीश चंद्र आदि कर्मियों के साथ निरीक्षण को निकले। सौभाग्य योजना के तहत कनेक्शन वितरण को लगाए शिविरों की भी हकीकत देखी। हाल ही में कार्यदायी संस्था आरकेआइ द्वारा विद्युतीकरण किए जाने वाले गांव हल्दीखेड़ा, ललौर, उलियापुर, भागीपुर उमराव, सवितापुर आदि में कई खामियां मिलीं। अधिशासी अभियंता ने बताया कि गांव हल्दीखेड़ा में सौभाग्य योजना के तहत दिए गए 54 कनेक्शन में एक भी मीटर चालू नहीं मिले। मीटर के ढक्कन खुले व केबल भी जुड़ी नहीं थी। ट्रांसफार्मर के आगे खंभों पर डिस्ट्रीब्यूशन बाक्स भी नहीं लगाए गए। ग्रामीणों की एलटी लाइन से सीधे केबल पड़ी मिली। अनियमितताओं व लापरवाही के मामले में वह कार्यदायी संस्था आरकेआइ को पत्र लिख रहे हैं।

chat bot
आपका साथी