लोहिया अस्पताल की स्टाफ नर्स निकली संक्रमित

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद लोहिया अस्पताल में ट्रूनॉट मशीन से कराई गई जांच में स्टाफ नस

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 05:58 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 05:58 PM (IST)
लोहिया अस्पताल की स्टाफ नर्स निकली संक्रमित
लोहिया अस्पताल की स्टाफ नर्स निकली संक्रमित

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : लोहिया अस्पताल में ट्रूनॉट मशीन से कराई गई जांच में स्टाफ नर्स भी कोरोना संक्रमित निकली। हालांकि इस रिपोर्ट की पुष्टि को सैफई मेडिकल कॉलेज में जांच को सैंपल भेजा जाएगा। स्टाफ नर्स के संक्रमित पाए जाने पर अस्पताल में हलचल मच गई।

डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल की एक स्टाफ नर्स कई दिनों से बीमार चल रहीं हैं। इसके बावजूद वह ड्यूटी करने आ रहीं हैं। सोमवार को उन्होंने ट्रूनॉट मशीन से जांच कराई। जिस पर वह कोरोना पॉजिटिव पाई गईं। रिपोर्ट की जानकारी जब स्वास्थ्य कर्मचारियों को हुई तो उनमें हलचल मच गई। हालांकि सीएमएस डॉ. एसपी सिंह का कहना है कि अभी ट्रूनॉट मशीन से रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब दोबारा सैंपल सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी