मुश्किल घड़ी में भी जी भर के जी रहे जिदगी

देश में फैले कोरोना वायरस जैसी मुश्किल घड़ी में भी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Mar 2020 10:19 PM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2020 06:07 AM (IST)
मुश्किल घड़ी में भी जी भर के जी रहे जिदगी
मुश्किल घड़ी में भी जी भर के जी रहे जिदगी

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : देश में फैले कोरोना वायरस जैसी मुश्किल घड़ी में भी लोग मस्ती में जिदगी जी रहे हैं। कोरोना से ही सही, अपनों के साथ वक्त बिताने का लोगों को भरपूर मौका मिल रहा है। कैरम, लूडो व पतंग उड़ाकर लोग दिन काट रहे हैं।

बागकूंचा के रहने वाले कपड़ा व्यवसायी वीरेंद्र कुमार गुप्ता शुक्रवार को अपने नाती रुद्र, गौरी, भतीजे ऋषभ गुप्ता व बहू प्रियंका गुप्ता के साथ दोपहर को कैरम तो उनके पुत्र रज्जू गुप्ता मोबाइल में गेम खेलने में मग्न थे। कोरोना पर बात हुई तो वीरेंद्र कुमार बोले देश के हालात तो ठीक नहीं हैं, लेकिन किया भी क्या जा सकता है। रज्जू गुप्ता ने कहा कि जागरुकता से ही कोरोना वायरस से जीता जा सकता है। इसलिए सभी प्रधानमंत्री के निर्देशों का पालन करें। इस्माइलगंज सानी निवासी पंकज बाथम छत पर पुत्र ईशू बाथम के साथ पतंग उड़ा रहे थे। वह बोले कि टाइमपास के लिए पतंग उड़ा रहे थे। इसी तरह कोई लूडो तो कोई शतरंज आदि खेलकर समय काट रहे हैं।

chat bot
आपका साथी